
Viral Video: इससे मजेदार वीडियो नहीं देखा होगा कभी, पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे
Viral Video: वीडियो खुद आईपीएस रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 'सवाल जवाब छोड़ो, कॉन्फिडेंस होना चाहिए.'

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में एक लड़के का वीडियो खूब देखा जा रहा है. इसमें वो अपनी पढ़ाई और उससे जुड़े सवालों पर ऐसी बातें कहता है सुनकर किसी की भी हंसी नहीं रुकेगी. वीडियो खुद आईपीएस रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘सवाल जवाब छोड़ो, कॉन्फिडेंस होना चाहिए.’ मजेदार वीडियो में देख सकते हैं कि एक न्यूज रिपोर्टर लड़के पढ़ाई से जुड़ा सवाल पूछता है. वो कहता है- कौन सी क्लास में पढ़ते हो? तपाक से जवाब मिला- सिक्स क्लास में पढ़ता हूं. अब फ्रेम में जो कुछ नजर आता है बहुत मजेदार भी है.
Also Read:
- Ladki Ka Dance: चुपके से छत पर डांस करने पहुंच गई लड़की, मगर तभी जो देखा होश खो बैठी बेचारी | देखें Video
- Sanp Ka Video: खतरनाक सांप को जिंदा निगल गई बत्तख, जिसने देखा ये नजारा आंखें फटी रह गईं | देखिए वीडियो
- Premi Premika Ka Video: पहले नहीं देखा होगा ऐसा प्रेमी, प्रेमिका के साथ किया ऐसा मजाक बेचारी भाग ही गई | देखिए वीडियो
सब्जेक्ट में बैंगन पसंद हैं
फनी वीडियो में लड़के से फिर सवाल होता है कि उसे कौन सा सब्जेक्ट पसंद है. लड़का तुरंत कहता है- बैंगन. फिर सवाल होता है- अरे सब्जेक्ट… मतलब विषय कौन सा पसंद है? जवाब आता है इंग्लिश सबसे पंसदीदा विषय है. अब दोनों के बीच सवाल-जवाब का जो सिलसिला शुरू होता है देख लिया तो पेट पकड़कर हंसेंगे. रिपोर्टर पूछता है कि इंग्लिश की कोई कविता याद है? लड़का जवाब हां में देकर कहता है सुनाता- फिफ्टी फाइव… पचपन का स्पेलिंग याद है. इस दौरान लड़के का कॉन्फिडेंस देखने लायक होता है.
देश का पीएम नीतीश कुमार को बताया दिया
एक सवाल के जवाब में लड़का देश का प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी की जगह नीतीश कुमार को बता देता हैं. लड़का फिर कहता है नहीं.. लालू यादव हैं. लड़का इसके बाद जो कुछ कहता है देखकर पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.
यहां देखें वीडियो
https://twitter.com/rupin1992/status/1481304146485850112
मजेदार वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें