Top Recommended Stories

Murge Aur Pakshi Ki ladai: मुर्गी को बचाने के लिए खतरनाक पक्षी से भिड़ गया मुर्गा, फिर हुई ऐसी लड़ाई देख हिल जाएंगे- देखें वीडियो

Murge Aur Pakshi Ki ladai: इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मुर्गी को बचाने के लिए कैसे मुर्गा एक खतरनाक पक्षी से भिड़ जाता है. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Published: February 3, 2022 10:27 AM IST

By Nandan Singh

Murge Aur Pakshi Ki ladai

Murge Aur Pakshi Ki ladai: कुछ पक्षी ऐसे होते हैं, जो काफी दूर से अपने शिकार पर नजरें गड़ाए रहते हैं. जैसे ही उन्हें मौका मिलता है वो उनपर अटैक कर देते हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिनमें पक्षी द्वारा दूसरे जीवों पर किया गया अटैक देखा जाता है. अब फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पक्षी को देखा जा सकता है कि वो मुर्गी को अकेला पाकर उसपर धावा बोल देता है. लेकिन उसे क्या पता था कि उसका हमला उसी पर भारी पड़ने वाला है. पक्षी जैसे ही मुर्गी पर अटैक करता है तभी उसके सामने एक मुर्गा आ जाता है और फिर दोनों में जबरदस्त फाइट होती है.

Also Read:

मुर्गे और पक्षी की बीच फाइट

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पक्षी उड़कर मुर्गी के बाड़े में आ जाता है. उसे अकेला पाकर वो उस पर हमला कर देता है. तभी मुर्गा, मुर्गी की रक्षा के लिए पक्षी से उलझ पड़ता है. काफी देर तक दोनों के बीच जबरदस्त फाइट होती है और अंत में हार मानकर पक्षी वहां से दुम दबाकर भाग जाता है. इस तरह से मुर्गे ने बहादुरी दिखाते हुए मुर्गी की जान बचा ली.

यहां देखें वीडियो:

मुर्गी को पक्षी से मुर्गे ने बचाया

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि पक्षी को भगाने के बाद भी मुर्गा काफी देर तक मुर्गी के आस-पास मंडराता रहता है. काफी देर बाद जब उसे तसल्ली हो जाती है कि मुर्गी अब सेफ है तब वो वहां से चला जाता है. इस वीडियो को Buitengebieden नाम के ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘मुर्गे ने मुर्गी को अटैक से बचा लिया.’ वीडियो पर आए व्यूज की बात करें तो इसे 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें