
Nagin Wala Dance: नागिन डांस करते हुए खुद को सचमुच नाग समझ बैठा शख्स, मार दिए दर्जनभर फन | Viral हुआ ये मजेदार Video
Viral Video Today: वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स मजकर वीडियो प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Nagin Dance Ka Video: सोशल मीडिया में शादी ब्याह और अन्य समारोह से जुड़े वीडियो खूब वायरल होते हैं. इनमें कई ऐसे वीडियो होते हैं जिन्हें देखकर हंसी रोकना तक मुश्किल हो जाता है. इस समय एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर खूब तैर रहा है. वीडियो किसी समारोह से जुड़ा मालूम होता है, जिसमें डीजे पर नागिन डांस का म्यूजिक बज रहा है. इसमें दर्जनभर से ज्यादा लोग डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
Also Read:
- 'DSP हैं पापा', पुलिस ने रोका तो डराने लगा लड़का, पड़ी ऐसी फटकार खुद ही डर गया बेचारा | देखिए Video
- Magarmach Ka Video: हिरणी को खाने ही वाला था मगरमच्छ, मगर पता चली ऐसी बात तुरंत छोड़ दिया | देखें ये वीडियो
- Bride Groom Video: छोटी सी बात पर दूल्हा-दुल्हन में हो गई चांटों की बरसात, लगता है शादी भी टूट गई- देखें वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स का डांस सबसे जबरदस्त है. शख्स नागिन डांस में इतना डूब गया कि खुद को सचमुच सांप समझने लगा और उसे उठाने के लिए एक अन्य शख्स को आना पड़ा. करीब 15 सेकंड के वीडियो में नजर आता है कि लोग अलग-अलग अंदाज में नागिन फिल्म की धुन पर डांस कर रहे हैं.
मगर इसमें सफेद शर्ट और पैंट पहने एक शख्स जिस अंदाज में डांस कर रहा है वो खूब निराला है. वीडियो शख्स ऐसे आंखें बंद कर ऐसे डांस कर रहा है जैसे सचमुच में नागिन हो. इस दौरान शख्स हाथ के इशारे से करीब दर्जनभर बार सांप की तरह फन भी मारता है.
यहां देखें मजेदार वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स मजकर वीडियो प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें