
NASA Perseverance Rover Landing Video: नासा ने जारी किया मंगल ग्रह का पहला वीडियो, सुनें हाई डेफिनेशन आवाज
हाल ही में नासा के पर्सीवरेंस रोवर (Perseverance Rover) ने मंगल ग्रह को भेजा है. इसका रोवर सफलतापूर्वक मंगल की सतह पर लैंड कर चुका है.

NASA Perseverance Rover Landing Video: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने मंगल ग्रह की ताजा वीडियो फुटेज को अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. गौरतलब है कि हाल ही में नासा के पर्सीवरेंस रोवर (Perseverance Rover) ने मंगल ग्रह को भेजा है. इसका रोवर सफलतापूर्वक मंगल की सतह पर लैंड कर चुका है. ऐसे में मंगल ग्रह पर लैंड करने के लम्हें को इस रोवर ने अपने कैमरे में कैद किया है. इसी विडियो को नासा ने शेयर किया है.
Also Read:
NASA का मिशन मंगल
19 फरवरी को नासा के मार्स मिशन के तहत नासा (Mars Mission NASA) का पर्सीवरेंस रोवर (Perseverance Rover) मंगल की लाल धरती पर उतरा था. बता दें कि इसे मंगल ग्रह की धरती तक पहुंचने में लगभग 7 महीने लगे हैं. ऐसे में जब यह रोवर लैंड कर रहा था उस दौरान का उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और नासा को भेजा है. बता दें कि नासा के मंगल मिशन पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई थीं. बता दें कि इस वीडियो में मंगल ग्रह पर हाई डेफिनेशन में आवाजें सुनने को भी मिल रही है. बता दें कि यह रोवर मंगल के सबसे खतरनाक माने जाने वाले क्षेत्र जजेरो क्रेटर (Jazero Crater) पर उतरा है.
View this post on Instagram
वीडियो में क्या है?
रोवर में 25 कैमरे लगे हुए जो कई अलग अलग एंगलों से तस्वीरों को और वीडियो को जारी कर सकता है. रोवर द्वारा बनाए गए वीडियो में देखने पर यह पता चलता है कि मंगल ग्रह का सतह काफी उबड़-खाबड़ है और इसमें कई बड़े गड्ढे दिखाई पड़ते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें