नए साल के मौके पर लोगों के मन में एक नया उत्साह रहता है। नया साल भारत में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। लेकिन इस नए साल पर अपने प्रियजन को खुश करने के लिए आप एक ऐसा अनोखा काम कर सकतें है, जिससे इस ख़ुशी में और भी चार-चाँद लग जाएगा, अपने प्रियजनों को ऐसा मैसेज भेजे जिसे पढ़ने के बाद आप के मित्र, रिश्तेदार भी हो जाएं प्रसन्न। हम भी आप के लिए लाये हैं ऐसे ही मैसेज जो आप इस नए साल के मौके पर भेज सकते है, तो घर वालों से पहले आप करें उन्हें व्हाट्स ऐप कुछ ऐसा मैसेज जिसे पढ़ के हो जाए वह ख़ुश। यह भी पढ़ें: नए साल में उस स्पेशल लड़की से ऐसे कहें अपनी दिल की बात Also Read - Happy New Year Wishes in Hindi: New Year Whatsapp & Facebook Messages in Hindi | नए वर्ष की शुभकामनायें : नए साल 2017 पर भेजें ये WhatsApp और फेसबुक मेसेज
Also Read - Weekly horoscope of January 2016 | जानिए कैसा रहेगा वर्ष 2016 का पहला सप्ताह आपके लिए
Also Read - Googles new year Doodle | गूगल ने बनाया 2016 के स्वागत में डूडल, जानिए क्या है इसका सस्पेंस
आ गले लग जा मेरे यार
दे दूं जादू की झप्पी दो, चार
ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क
इस उम्मीद के साथ विश
यू ए … वैरी हैप्पी न्यू इयर

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम!

बीत गया जो साल, भूल जायें,
इस नये साल को गले लगाये,
करते है दुआ हम रब से सर झुकाके…
इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके.
“नया साल मुबारक”

इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबरोक हो तुझे मेरे यार.

पूरे हो आपके सरे ऐम,
सदा बढ़ती रहे आप की फेम,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती,
और मिले ए लॉट ऑफ़ फन और मस्ती.
विश यू ए..हैप्पी न्यू इयर
विद ए प्लेंटी ऑफ़ पीस & प्रोस्पेरिटी

” कलियाँ चटकी नव सुमन खिले
द्वार द्वार नव दीप जले
नव वर्ष की नव बेला में
उम्मीदों का उत्कर्ष मिले। “

” स्वागतम् नववर्ष
मन आंगन नव हर्ष
क्षण क्षण नव संघर्ष
संग उमंग नव विमर्श
पा जीवन उत्कर्ष।”

” नववर्ष में हर चेहरे पर
फूलों सा मुस्कान खिले
नववर्ष में हर जीवन को
सुख- शांति की खान मिले।”

नव उम्मीदें नव वर्ष में
नव आशाएं नव विमर्श में,
नव रास्ते नव संघर्ष में
कर विकास नव हर्ष में।

आपके जीवन का हर पल बसंत हो
तन-मन से दुखों का अंत हो,
मनचाही मुराद पूरी हो आपकी
हर बुराई दुर्भाव शांत हो।

हर साल आता है, हर साल जाता है;
इस नये साल में आपको वो सब मिले;
जो आपका दिल चाहता है। नया साल मुबारक।

इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चुमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल हमने
अडवांस में यह पैगाम भेजा है
“…….हैप्पी न्यू इयर……”

डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड
फिट तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट

आ गले लग जा मेरे यार दे दूं जादू की झप्पी दो,
चार ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क
इस उम्मीद के साथ विश यू ए.. वैरी हैप्पी न्यू इयर

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे
गम न्यू इयर को हम सब करें वेलकम

सोच रहे हो आज क्यों,
अब तुम डॉन को सिखाओगे कब विश करना है!
डॉन जब चाहता है तब विश करता है!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
उखाड़ ले जो उखाड़ना है!

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर;
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर!
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर;
पुरानी यादें सोचकर उदास न हो तुम!
नया साल आया है चलो
‘धूम मचाले, धूम मचाले धूम!”

20.आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ!
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न
आज ही आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!