
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Optical Illusion: इंटरनेट पर अरबों की तादाद में तस्वीरें मौजूद हैं. हर रोज बड़ी तादाद में इन्हें सोशल मीडिया में अपलोड भी किया जाता है. मगर इनमें कुछ बहुत ही खास होती हैं. वजह है उन्हें ऐसे एंगल से फ्रेम में कैद करना कि तस्वीर में कोई खास रहस्य कैद हो जाए. ऐसे रहस्य होते तो नजर के ठीक सामने ही हैं, मगर खोजना बड़ा मुश्किल होता है. कई बार बाज जैसी नजर वाले जीनियस तक इनमें छिपे रहस्य को नहीं खोज पाते हैं. ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन यानी नजरों से जुड़ा धोखा भी कहा जाता है.
अच्छी बात है कि ऐसी तस्वीरों से दिमाग और आंखों की अच्छी कसरत भी हो जाती है. इंडिया डॉट कॉम हिंदी भी समय-समय पर ऐसी तस्वीरों के साथ हाजिर होता रहा है. हालांकि अबकी बार हम जिस तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं वो अपने आप बहुत खास है. दरअसल इसमें आंखों की ठीक सामने ही कहीं चील शिकार की तलाश में बैठी है, मगर मजाल है कोई खोजकर दिखा दे. अगर आप भी खुद को तेज दिमाग वाला समझते हैं तो दस सेकंड के भीतर इसमें छिपी चील को ढूंढ निकालिए.
अगर आपने दस सेकंड या इससे अधिक समय में तस्वीर में छिपी चील को खोज लिया है तो आपका दिमाग और नजरें बहुत तेज हैं, जो चीजों को आसानी से खोज लेते हैं. हालांकि अगर दिए गए समय या अभी तक चील को नहीं खोज पाएं हैं तो परेशान बिल्कुल ना हों. बड़ी तादाद में लोग इसे हल नहीं कर पाए हैं. दरअसल चील तस्वीर में बिल्कुल दाईं तरफ बीच में पहाड़ पर बैठी है. शिकार की तलाश में बैठी चील ऐसी जगह बैठी है कि पहाड़ और उसके शरीर के रंग करीब एक जैसा होने की वजह से उसे खोजना मुश्किल होता है.
देख लिया ना तस्वीर में कहां बैठी है चील. अगर आपका जवाब भी यही है तो चीजों को पकड़ने में आपके आंखें और नजर बहुत तेजी से रिएक्ट करती हैं.
चलिए अगली फिर हाजिर होंगे किसी और खास तस्वीर के साथ. तब तक जुड़े रहिए इंडिया डॉट कॉम हिंदी के साथ.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें