Top Recommended Stories

Viral: दम है तो तस्वीर में से हाथी को ढूंढकर दिखाइए, आज पता चल ही जाए कितना तेज है आपका दिमाग

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन की यह तस्वीर सही मायने में काफी कठिन है. देखने में तो यह सामान्य लग रहा है लेकिन इसमें छिपे हाथी को खोजना सबके बस की बात नहीं है.

Published: July 29, 2022 12:31 PM IST

By Nandan Singh

Optical Illusion

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन यानी ‘आंखों का धोखा’ से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोग खूब शेयर करते हैं. इन तस्वीरों की खास बात यह होती है कि ये दिमाग को मजबूत बनाने के साथ-साथ नजर भी तेज करती हैं. ज्यादातर तस्वीरों को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि उसमें एक रहस्य छिपा दिया जाता है और फिर लोगों को वहीं खोजने के लिए कहा जाता है. अभी फिर से एक ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर सामने आई है जिसमें आपको एक तालाब नजर आएगा और साथ ही खूब सारे बत्तख भी दिख जाएंगे. लेकिन हमेशा की तरह इसमें कोई न कोई चीज छिपी हुई है और उसे ही आपको खोजना है.

Also Read:

तस्वीर में छिपा है हाथी

इस तस्वीर में बत्तखों के साथ-साथ एक हाथी भी कहीं खड़ा है. लेकिन मजाल है कि कोई उसे खोजकर दिखा दे. ये तस्वीर उन सभी ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर पर भारी है. क्योंकि इसमें छिपे रहस्य को सुलझाने में हर कोई असफल हो रहा है. हमने इसे सोल्व करने के लिए आपको 30 सेकेंड का समय दिया है और इसमें आपने हाथी को खोजकर दिखा दिया तो माल लेंगे कि आप उस्ताद हैं.

यहां देखिए तस्वीर:

Optical Illusion

नजर दौड़ाओ मिलेगा हाथी

पहली नजर में सबको एक तालाब और खूब सारे बत्तख ही दिख रहे होंगे. लेकिन कहीं तो हाथी छिपा है. निराश मत होइए हम आपकी मदद करते हैं उसे खोजने में. आप तालाब के इस पार न देखकर उस पार देखिए वहीं पर आपको एक हाथी दिख जाएगा. ज्यादातर लोगों की नजरें सिर्फ बत्तखों के साइड पर ही थी शायद इसलिए वो हाथी तक नहीं पहुंच पाए. क्यों मिल गया न हाथी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें