
Viral: दम है तो तस्वीर में से हाथी को ढूंढकर दिखाइए, आज पता चल ही जाए कितना तेज है आपका दिमाग
Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन की यह तस्वीर सही मायने में काफी कठिन है. देखने में तो यह सामान्य लग रहा है लेकिन इसमें छिपे हाथी को खोजना सबके बस की बात नहीं है.

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन यानी ‘आंखों का धोखा’ से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोग खूब शेयर करते हैं. इन तस्वीरों की खास बात यह होती है कि ये दिमाग को मजबूत बनाने के साथ-साथ नजर भी तेज करती हैं. ज्यादातर तस्वीरों को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि उसमें एक रहस्य छिपा दिया जाता है और फिर लोगों को वहीं खोजने के लिए कहा जाता है. अभी फिर से एक ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर सामने आई है जिसमें आपको एक तालाब नजर आएगा और साथ ही खूब सारे बत्तख भी दिख जाएंगे. लेकिन हमेशा की तरह इसमें कोई न कोई चीज छिपी हुई है और उसे ही आपको खोजना है.
Also Read:
- Kanpur Mayor Election Result 2023 Live: कानपुर में 'रिवॉल्वर दीदी' का धमाका, मेयर पद पर सबसे आगे
- Karnataka Viral Video: जहां मौजूद थे CM बोम्मई, उसी भाजपा ऑफिस में निकल आया किंग कोबरा - देखिए वीडियो
- Panditji Ka Video: 'तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है...' मंत्र की जगह मंडप में गाना गाने लगे पंडितजी- देखें वीडियो
तस्वीर में छिपा है हाथी
इस तस्वीर में बत्तखों के साथ-साथ एक हाथी भी कहीं खड़ा है. लेकिन मजाल है कि कोई उसे खोजकर दिखा दे. ये तस्वीर उन सभी ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर पर भारी है. क्योंकि इसमें छिपे रहस्य को सुलझाने में हर कोई असफल हो रहा है. हमने इसे सोल्व करने के लिए आपको 30 सेकेंड का समय दिया है और इसमें आपने हाथी को खोजकर दिखा दिया तो माल लेंगे कि आप उस्ताद हैं.
यहां देखिए तस्वीर:
नजर दौड़ाओ मिलेगा हाथी
पहली नजर में सबको एक तालाब और खूब सारे बत्तख ही दिख रहे होंगे. लेकिन कहीं तो हाथी छिपा है. निराश मत होइए हम आपकी मदद करते हैं उसे खोजने में. आप तालाब के इस पार न देखकर उस पार देखिए वहीं पर आपको एक हाथी दिख जाएगा. ज्यादातर लोगों की नजरें सिर्फ बत्तखों के साइड पर ही थी शायद इसलिए वो हाथी तक नहीं पहुंच पाए. क्यों मिल गया न हाथी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें