
Optical Illusion: आंखों के सामने ही है मेंढक मगर कोई ढूंढ नहीं पाया, जीनियस और धुरंधर भी फेल हुए
Optical Illusion: इंटरनेट पर रहस्यों से भरी तस्वीरों की भरमार है. इन तस्वीरों को इस एंगल से कैप्चर किया जाता है या फिर क्रिएट किया जाता है कि उनमें खूब सारे रहस्य छिपे हुए हों. सोशल मीडिया के जरिए जब ये तस्वीरें लोगों तक पहुंचती हैं तो उनका दिमाग घूम जाता है. देखने में खूब आसान लगने वाली ये तस्वीरें लोगों के दिमाग को पूरी तरह से चकरा देती हैं. लाख कोशिशों के बावजूद भी कितने लोग रहस्यों को ढूंढ नहीं पाते हैं. इन तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है. हालांकि, कई ऐसे लोग भी होते हैं, जिनकी नजर काफी पैनी होती है और वो टफ से टफ तस्वीरों को भी तुरंत हल कर देते हैं.
हम नियमित अंतराल पर आपके लिए रहस्यों से भरी तस्वीरें लेकर आते हैं, जिससे कि आपका दिमाग शार्प बने और नजर पैनी हो. पाठक भी हमारी ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी सीरीज को खूब पसंद कर रहे हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब हम फिर से आपके लिए एक टफ तस्वीर लेकर हाजिर हैं. इसमें आपको चारों ओर हंस ही हंस दिख रहे होंगे, लेकिन उन्हीं के बीच एक दरियाई घोड़ा भी छिपा हुआ है. यहां शार्प माइंड वाले लोग भी गच्चा खा रहे हैं.
लाख कोशिशों के बाद भी दरियाई घोड़ा यानी हिप्पो लोगों को नहीं मिल रहा है. चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है हम हमेशा की तरह इस तस्वीर को भी सोल्व करने में आपकी मदद करेंगे. आप सबसे पहले तस्वीर के दाईं तरफ नजर दौड़ाइए. इसके निचले हिस्से में देखिए वहां एक दरियाई घोड़ा पानी में डुबकी लगाए हुए आपको नजर आ जाएगा. क्यों सोल्व हो गई न ये तस्वीर भी. जिस तरह से हिप्पो को छिपाया गया है उसे ढूंढना काफी टफ है.
आपने अगर बिना हमारी मदद के हंसों के झुंड में छिपे दरियाई घोड़े के खोज निकाला तो जाहिर सी बात है कि आप ऑप्टिकल इल्यूजन को सोल्व करने में चैंपियन हैं. चलिए, हम फिर हाजिर होंगे ऐसी ही रहस्यों से भरी तस्वीर के साथ. तब तक आप पढ़ते रहिए इंडिया डॉट कॉम हिंदी न्यूज वेबसाइट.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Viral की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates