
Optical Illusion: आज पता चलेगा कितनी तेज है आपकी नजर, दम है तो तस्वीर में छिपा घोड़ा खोजकर दिखाइए
Optical Illusion: साधारण सी नजर आ रही ये तस्वीर अपने आप में बहुत खास है. इसमें सामने ही कहीं घोड़ा खड़ा है मगर मजाल है कोई खोजकर दिखा दे.

Optical Illusion: इंटरनेट पर हजारों लाखों की तादाद में ऐसी तस्वीरें हैं जिनमें कुछ खास रहस्य छिपे होते हैं. ऐसी तस्वीरों में छिपे रहस्य खोजना बहुत मुश्किल भी होता है. दरअसल इन्हें इस तरह कैमरे में कैद किया जाता है कि उसके रहस्य कोई तेज नजर और दिमाग वाला ही हल कर पाए. इन्हें ऑप्टिकल इल्यूजन यानी नजर के धोखे से जुड़ी तस्वीर भी कहा जाता है. हालांकि ऐसी तस्वीरों की एक अच्छी बात ये होती है कि इनसे आंखों और दिमाग की अच्छी कसरत भी हो जाती है. इन्हें हल करने के लिए दोनों ही चीजों का खूब इस्तेमाल करना होता है.
Also Read:
नजर के सामने ही खड़ा है घोड़ा, खोजकर दिखा दीजिए
इंडिया डॉट कॉम हिंदी नियमित अंतराल पर ऐसी ही खास तस्वीरों के साथ हाजिर होता है. आज की सीरीज में हम एक ऐसी खास तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं. साधारण सी नजर आ रही ये तस्वीर अपने आप में बहुत खास है. दिखने में ये जितनी खूबसूरत है इसमें उतना ही गहरा रहस्य छिपा है. दरअसल तस्वीर में नजर के सामने ही कहीं घोड़ा खड़ा है मगर मजाल है कोई खोजकर दिखा दे. अगर आप भी खुद को जीनियस और तेज दिमाग वाला समझते हैं तो एक कोशिश कर लीजिए. आपको बीस सेकंड के अदंर इसमें छिपे घोड़े को खोजना है. आपका टाइम शुरू होता है अब.
यहां देखिए तस्वीर
अगर दिए गए समय में आपने तस्वीर में छिपे घोड़े को खोज लिया है तो आपका दिमाग और नजरें बहुत तेज हैं, जो रहस्य को हल करने में सक्षम हैं. हालांकि बीस सेकंड में इसे हल नहीं कर पाए है तो परेशान होने की कोई बात नहीं है. बड़ी तादाद में नेटिजन इसे हल नहीं कर पाए हैं. दरअसल तस्वीर में घोड़ा इमारत की दूसरी मंजिल पर खिड़की से बाहर की तरफ झांक रहा है.
यहां देखें रिजल्ट
देख लिया ना घोड़ा तस्वीर में ठीक सामने खड़ा है. मगर वो किसी कमरे में मौजूद हो सकता है ये कोई भी मुश्किल से ही सोचेगा.
चलिए अगली बार फिर हाजिर होते हैं किसी स्पेशल तस्वीर के साथ. तब जुड़े रहिए इंडिया टॉट कॉम हिंदी न्यूज वेबसाइट के साथ.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें