Optical Illusion: तेज दिमाग है तो 60 सेकंड में ढूंढकर दिखाइए सीनरी में छिपे 13 चेहरे, खोज लिया तो तगड़े जीनियस हो आप

Optical Illusion Image: आखों का धोखा यानी ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी एक सीनरी हर तरफ छाई हुई है. इसकी खासियत है इसके अंदर छिपे 13 चेहरे, जिन्हें ढूंढना बड़े से जीनियस के बस की बात नहीं है. खूब कोशिश के बाद भी दिमाग वाले लोग इसमें सिर्फ पांच चेहरे ही खोज पाए हैं.

Updated: April 24, 2022 10:03 AM IST

By Ikramuddin Saifi

Optical illusion

Viral: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. यहां कभी जानवरों से जुड़े खतरनाक वीडियो छाए रहते हैं तो कभी शादी-ब्याह के फनी वीडियो देखने को मिलते हैं. मगर अभी आखों का धोखा यानी ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी एक सीनरी हर तरफ छाई हुई है. इसकी खासियत है इसके अंदर छिपे 13 चेहरे, जिन्हें ढूंढना बड़े से जीनियस के बस की बात नहीं है.

Also Read:

खूब कोशिश के बाद भी 60 सेकंड में दिमाग वाले लोग इसमें सिर्फ पांच चेहरे ही खोज पाए हैं. एक मिनट के भीतर सीनरी के अंदर सभी 13 चेहरे खोजना शायद ही किसी के बस की बात हो. अगर आप भी खुद को जीनियस समझते हैं तो नीचे दी गई सीनरी को एक बार ध्यान से देखिए और इसके अंदर छिपे 13 चेहरे सीमित समय में खोजकर दिखाइए.

यहां देखिए सीनरी

Optical Illusion

बताए गए समय में अगर आपने सीनरी में पांच चेहरे ढूंढ लिए हैं तो आपका दिमाग तेज चलता है. अगर इससे ज्यादा चेहरे खोजने में कामयाब हुए हैं तो वाकई चीजों को कैच करने की आपकी क्षमता काफी तेज हैं. अगर आपने दस चेहरे ढूंढ लिए हैं तो आपका दिमाग किसी मशीन से कम नहीं है. अगर सभी 13 चेहरे खोजने में कामयाब हो गए है तो आप लाखों में एक हैं, जिसके दिमाग की कैचिंग पॉवर अद्भुत हैं.

हालांकि अगर सीनरी में छिपे 13 चेहरे नहीं ढूंढ पाए हैं तो निराश बिल्कुल ना हो. हम यहां आपको बताएंगे कि इसके अंदर 13 चेहरे कहां-कहां हैं.

देखिए सीनरी के अंदर छिपे पहले पांच चेहरे

Optical Illusion Photo

देखिए सीनरी के अंदर छिपे दूसरे पांच चेहरे

Optical Illusion Picture

सीनिरी के अंदर बचे हुए तीन चेहरे

Optical Illusion Pic

अब आप खुद देख सकते हैं कि सीनरी में कितने चेहरे खोजने में कामयाबी मिली है और दिमाग कितने रफ्तार से चीजों को कैच करता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 24, 2022 10:00 AM IST

Updated Date: April 24, 2022 10:03 AM IST