Top Recommended Stories

Pakistani Woman Video: पाकिस्तानी मोहतरमा की शादी को लेकर अजब-गजब ख्वाहिशें, सुनकर दिमाग का दही हो जाएगा...

वायरल वीडियो में महिला कहती है कि जब उसकी शादी हो तो वहां हेलीकाप्टर से अमेरिकन डॉलर बरसेंगे.

Updated: January 27, 2021 12:32 PM IST

By Arti Mishra

Pakistani Woman Video
पाकिस्तानी मोहतरमा की शादी/Twitter

Pakistani Woman Video: पाकिस्तान से इतने अजीबोगरीब वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देख किसी का भी सर चकरा जाए. डिबेट में हाथापाई, गाली-गलौच, चांद नवाब जैसे रिपोर्टर के बाद अब एक मोहतरमा चर्चा में हैं. वजह है इनकी अजीबोगरीब ख्वाहिशें.

Also Read:

व्यक्ति चाहे अमीर हो या गरीब, उसकी ख्वाहिश होती है कि वो धूमधाम से शादी करे. फंक्शन इतना यादगार हो कि हर कोई उसे सालों तक याद रखे. पर ये ख्वाहिशें अगर एक हद के पार हो जाएं, तो मजाक की वजह भी बन जाती हैं.

ऐसा ही हुआ है एक पाकिस्तानी महिला के साथ. इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें ये मोहतरमा शादी को लेकर अपनी ख्वाहिशों का बखान कर रही हैं.

वायरल वीडियो में महिला कहती है कि जब उसकी शादी हो तो वहां हेलीकाप्टर से अमेरिकन डॉलर बरसेंगे. अब ऐसी उम्मीद तो शायद ही कोई विरला रखता हो.

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि शादी पर इस महिला का ये दूसरा वीडियो है. इससे पहले भी उसके एक वीडियो को लोगों ने काफी ट्रोल किया था. पहले वाले वीडियो में भी ये महिला शादी को लेकर अपनी फैंटेसी ही बयान कर रही थी.

पर इस महिला ने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. इसने कहा है कि आलोचकों को स्कूल जाना चाहिए.

ये महिला दावा करती है कि वह बाजवा जाति से है. शादी को लेकर वह टैबू तोड़ना चाहती है. उसने कहा है कि अगर उसकी ननद अविवाहित होगी तो वह उसकी शादी की जिम्मेदारी भी खुशी-खुशी लेगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2021 12:31 PM IST

Updated Date: January 27, 2021 12:32 PM IST