गाजियाबाद के स्टंटबाज चाचा को पुलिस ने थमाया 26500 का चालान, देखें कैसे-कैसे स्टंट किए
स्टंटबाजों को सबक सिखाने के नाम पर पुलिस सिर्फ उन्हें चालान थमाकर खानापूर्ति कर लेती है. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद का है, जहां एक बुजुर्ग ने अपनी बाइक के साथ खतरनाक स्टंट किए और उनका यह वीडियो वायरल हो गया. इच चाचा ने बाइक के साथ जो स्टंट किए हैं, आप उन्हें करने की कोशिश कतई न करें.

Ghaziabad Bike Stunt Video: सड़कों पर स्टंट करते कई युवाओं को आपने देखा होगा. खासतौर पर एक्सप्रेस-वे और खुली सड़कों पर युवा बाइक पर स्टंट करते दिखते हैं. ऐसे कई वायरल वीडियो (Viral Video) भी आपने देखे होंगे, जिनमें युवा अपनी बाइक के साथ खतरनाक स्टंट करते नजर आते हैं. इस मामले में उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद भी कम नहीं है, यहां बाइक पर स्टंट की खुमारी सिर्फ युवाओं में ही नहीं, बुजुर्गों में भी देखने को मिलती है. गाजियाबाद की वेव सिटी (Wave City Ghaziabad) से एक वीडियो पिछले दिनों वायरल हुआ. इस वीडियो में एक बुजुर्ग पल्सर बाइक पर स्टंट करता नजर आ रहा था और इस वीडियो को जमकर शेयर भी किया जा रहा था. अब इस स्टंटबाज चाचा पर पुलिसिया कार्रवाई हो गई है.
Also Read:
वीडियो को देखकर लगता है कि चाचा को सोशल मीडिया (Social Media) पर छाने का जुनून है. यही वजह है कि उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर बाइक के साथ ऐसे स्टंट किए. गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने चाचा के सिर से स्टंटबाजी का भूत उतारने के लिए उन्हें लंबा-चौड़ा चालान भेज दिया है.
स्टंट करने वाले इन चाचा को लोग ‘बाइक बाबा’ नाम से जानते हैं. इस उम्र में जब युवाओं को इस तरह से अपनी जान जोखिम में न डालने की सलाह देनी चाहिए थी, चाचा खुद ही स्टंट बाजी करने लगे तो पुलिस ने उनको सबक सिखाने की ठान ली और उनके नाम से 26 हजार, 500 रुपये का ऑनलाइन चालान काट दिया.
दरअसल बाइक बाबा का यह वीडियो ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है. जान की फ्रिक किए बिना यह चाचा बाइक से खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं, अगर बैलेंस बिगड़ जाए तो उनकी जान पर बन सकती है. क्योंकि एक तो यह स्टंट पर खुली सड़क पर कर रहे हैं और ऊपर से उन्होंने हेल्मेट भी नहीं पहना है.
इस वीडियो के बारे में ज्यादा क्या कहें… आप खुद ही देख लीजिए…
गाजियाबाद के 'चाचा तूफानी'! बुजुर्ग का खतरनाक बाइक स्टंट हुआ वायरल; देखें VIDEO
गाजियाबाद की वेव सिटी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बुजुर्ग शख्स को पल्सर बाइक से स्टंट करता देखा जा सकता है. #Viral pic.twitter.com/7yKTUEBbrQ — Zee News (@ZeeNews) April 28, 2022
बाइक पर ऐसे खतरनाक स्टंट को कई एंगल से कैप्चर किया गया है. 19 सेकेंड के इस वीडियो को देखकर लगता है कि चाचा ने स्वयं ही यह वीडियो बनवाया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें