
Premi Premika Ka Video: जंगल में हर पेड़ पर चिपका मिला कपल, घूमने गए सैलानी भी देखकर हिल गए- देखें वीडियो
Premi Premika Ka Video: इसमें देखा जा सकता है कि कैसे जंगल घूमने गए सैलानी सामने पड़े दृश्य को देख एकदम से हिल गए.

Premi Premika Ka Video: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका दायरा काफी बड़ा है और दिन प्रतिदिन इसमें इजाफा हो रहा है. यहां कब क्या देखने को मिल जाए इसके बारे में किसी का अनुमान लगाना भी गलत साबित हो जाता है. रोजाना सैकड़ों-हजारों की तादाद में वीडियो शेयर किए जाते हैं मगर इनमें से कुछ ही लोगों के होश उड़ा पाते हैं और सोचने पर मजबूर कर देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह जंगल में हर पेड़ पर एक कपल चिपका हुआ है. नजारा देख सैलानी भी हिल से गए.
Also Read:
- Magarmach Ka Video: नदी में जाते ही हिरण के पीछे पड़ गया मगरमच्छ, फिर जो भागमभाग मची हिल ही जाएंगे- देखें वीडियो
- Sher Aur Sherni Ki Ladai: शेरनी को छेड़ने की भूल कर बैठा शेर, इतनी पिटाई हुई दहल गया जंगल का राजा- देखें वीडियो
- Tendue Ka Video: अपनी ही पूंछ को शिकार समझ बैठा तेंदुआ, फिर जो हुआ सोच-सोचकर हंसेंगे- देखें वीडियो
हर पेड़ पर दिखे प्रेमी-प्रेमिका
वायरल वीडियो में आपको दिखेगा कि कुछ सैलानी जंगल घूमने गए हुए हैं लेकिन वहां पहुंचकर उनके होश उड़ गए. दरअसल, उन्हें हर पेड़ पर एक कपल चिपका हुआ नजर आया. वो जहां भी जा रहे हैं उन्हें कपल दिखाई दे रहे हैं पेड़ों से चिपके हुए हैं. सैलानियों के हावभाव को देख मालूम होता है कि वो नजारा देख काफी चौंके हुए है. वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है.
यहां देखिए इस वीडियो को
View this post on Instagram
प्रेमी-प्रेमिका से जुड़े इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर memes.bks नाम के एकाउंट से अपलोड किया गया है. इस पर एक यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘ये चिपको आंदोलन चल रहा है क्या.’ इसी तरह की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं इस पर देखने को मिल रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें