Top Recommended Stories

Premika Ne Dulhe Ko Peeta: तूफान बनकर पहुंची प्रेमिका ने दूल्हे को चप्पल लेकर दौड़ाया, बरात में बवाल, VIDEO

शादी हो रही थी. दूल्हा बग्घी पर सवार था. इसी बीच तूफ़ान बनकर पहुंची प्रेमिका ने बवाल मचा दिया.

Published: April 25, 2022 9:00 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Premika Ne Dulhe Ko Peeta: तूफान बनकर पहुंची प्रेमिका ने दूल्हे को चप्पल लेकर दौड़ाया, बरात में बवाल, VIDEO
दूल्हे को प्रेमिका ने इस तरह दौड़ाया.

Viral Video: लड़का दूल्हा बना था. बरात निकल रही थी. लोग नाच रहे थे. इसी बीच एक लड़की आई और उसने दूल्हे को बग्घी पर चढ़कर पीटना शुरू कर दिया. दूल्हे (Dulha Video) ने किसी तरह खुद को बचाया और बग्घी से कूद गया. लड़की ने दूल्हे को चप्पल लेकर दौड़ा लिया. दूल्हा अपनी जान बचाने के लिए बाइक पर सवार होकर भाग गया. इसके बाद लड़की बारातियों के साथ भिड़ गई और खूब मारपीट हुई. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Also Read:

ये मामला यूपी के अमरोहा का है. दरअसल, ये लड़की दूल्हे की प्रेमिका है. और दूल्हा इस लड़की का प्रेमी. प्रेमी ने अपनी इस प्रेमिका से शादी का वादा किया था, लेकिन इसके बाद भी कहीं और शादी कर रहा था. इसकी खबर प्रेमिका को लग गई और वह बरात के दौरान मौके पर पहुंच गई और बवाल मचा दिया. दूल्हे को प्रेमिका ने दौड़ा लिया. प्रेमिका ने दूल्हे को चप्पल लेकर (Premika Ne Dulhe Ko Peeta) दौड़ाया. बचने के लिए दूल्हा भी बाइक से भाग निकला.

बताया जा रहा है कि सम्भल ज़िले से अक्षय कुमार की बरात अमरोहा के इस गाँव में पहुंची थी. दूल्हे की प्रेमिका बरात चढ़ने के दौरान ही पहुँच गई. और दावा किया कि इस लड़के से सगाई हो चुकी है. और अब ये धोखा देकर शादी कर रहा है. इसके बाद शादी रुक गई. पुलिस ने बताया कि दूल्हे के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की जा रही है.

दुल्हन (Dulhan Video) पक्ष इस घटना से सकते में आ गया. प्रेमिका और दूल्हे के बीच हुई इस घटना के बीच दुल्हन बनी बैठी लड़की ने शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद ये मामला पुलिस तक पहुँच गया. बातचीत के बाद दूल्हा पक्ष ने दुल्हन पक्ष को दहेज़ और बाकी सामान भी वापस कर दिया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें