
Premika Ne Dulhe Ko Peeta: तूफान बनकर पहुंची प्रेमिका ने दूल्हे को चप्पल लेकर दौड़ाया, बरात में बवाल, VIDEO
शादी हो रही थी. दूल्हा बग्घी पर सवार था. इसी बीच तूफ़ान बनकर पहुंची प्रेमिका ने बवाल मचा दिया.

Viral Video: लड़का दूल्हा बना था. बरात निकल रही थी. लोग नाच रहे थे. इसी बीच एक लड़की आई और उसने दूल्हे को बग्घी पर चढ़कर पीटना शुरू कर दिया. दूल्हे (Dulha Video) ने किसी तरह खुद को बचाया और बग्घी से कूद गया. लड़की ने दूल्हे को चप्पल लेकर दौड़ा लिया. दूल्हा अपनी जान बचाने के लिए बाइक पर सवार होकर भाग गया. इसके बाद लड़की बारातियों के साथ भिड़ गई और खूब मारपीट हुई. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
Also Read:
- Dulhan Ka Dance: जयमाला संपन्न होते ही डांस करने लगी दुल्हन, मगर दूल्हे ने देखा तक नहीं- देखें वीडियो
- Magarmach Ka Video: मगरमच्छ के जबड़े में समाते-समाते रह गया शख्स, जो हुआ जिंदगी में नहीं देखा होगा कभी- देखें वीडियो
- Shocking! Turkey में आंधी- तूफान ने मचाई तबाही, आसमान में तिनके की तरह उड़ता नजर आया सोफा - Watch Video
ये मामला यूपी के अमरोहा का है. दरअसल, ये लड़की दूल्हे की प्रेमिका है. और दूल्हा इस लड़की का प्रेमी. प्रेमी ने अपनी इस प्रेमिका से शादी का वादा किया था, लेकिन इसके बाद भी कहीं और शादी कर रहा था. इसकी खबर प्रेमिका को लग गई और वह बरात के दौरान मौके पर पहुंच गई और बवाल मचा दिया. दूल्हे को प्रेमिका ने दौड़ा लिया. प्रेमिका ने दूल्हे को चप्पल लेकर (Premika Ne Dulhe Ko Peeta) दौड़ाया. बचने के लिए दूल्हा भी बाइक से भाग निकला.
यूपी: अमरोहा में दूल्हा बग्गी पर बैठ चुका था. बाराती तैयार थे. इस बीच प्रेमिका की एंट्री हो गई.
प्रेमिका ने बवाल काट दिया. दूल्हा बग्गी से कूदकर बाइक पर बैठ भाग निकला. इसके बाद दूल्हा पक्ष और प्रेमिका के घर वालों में WWE का मैच हो गया. वीडियो वायरल है. pic.twitter.com/WbvR3niBn3 — Ranvijay Singh (@ranvijaylive) April 23, 2022
बताया जा रहा है कि सम्भल ज़िले से अक्षय कुमार की बरात अमरोहा के इस गाँव में पहुंची थी. दूल्हे की प्रेमिका बरात चढ़ने के दौरान ही पहुँच गई. और दावा किया कि इस लड़के से सगाई हो चुकी है. और अब ये धोखा देकर शादी कर रहा है. इसके बाद शादी रुक गई. पुलिस ने बताया कि दूल्हे के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की जा रही है.
दुल्हन (Dulhan Video) पक्ष इस घटना से सकते में आ गया. प्रेमिका और दूल्हे के बीच हुई इस घटना के बीच दुल्हन बनी बैठी लड़की ने शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद ये मामला पुलिस तक पहुँच गया. बातचीत के बाद दूल्हा पक्ष ने दुल्हन पक्ष को दहेज़ और बाकी सामान भी वापस कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें