Top Recommended Stories

Viral: 'रियल लाइफ में पुष्पा' झुकेगा भी, धरा भी जाएगा'... लाल चंदन के तस्कर के पकड़े जाने पर IPS का ट्वीट

Viral: महाराष्ट्र पुलिस ने लाल चंदन के तस्कर को पकड़ा है, जो फिल्म 'पुष्पा' के स्टाइल में तस्करी करने की कोशिश कर रहा था. इसी खबर पर आईपीएस अधिकारी ने ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

Updated: February 4, 2022 3:19 PM IST

By Nandan Singh

Red Sandalwood Smuggler Caught
Photo Credit:(@SukirtiMadhav Twitter

Viral: हाल ही में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म के डायलॉग्स इतने मशहूर हो गए कि लोग अपने रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. इस फिल्म का लोगों पर ऐसा खुमार चढ़ा है कि कुछ लोग फिल्मी स्टाइल में ही तस्करी की वारदात को भी अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. तस्करी से जुड़ी एक खबर सामने आई है, जो फिल्म पुष्पा से ही प्रेरित लग रही है. लाल चंदनी की तस्करी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने धर दबोचा है. इस घटना के बाद एक आईपीएस अधिकारी का एक ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने इसी खबर को ट्वीट कर लिखा है. “पुष्पा’ झुकेगा भी और धरा भी जाएगा.”

Also Read:

आईपीएस अधिकारी के ट्वीट ने बटोरी सुर्खियां

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एसपी सुकीर्ति माधव मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है, “पुष्पा फिल्म से प्रेरित होकर तस्कर ने लाल चंदन की तस्करी करने का प्रयास किया. पुलिस ने उसे पकड़ लिया है. रील लाइफ में पुष्पा झुकेगा नहीं. लेकिन रियल लाइफ में पुष्पा झुकेगा भी, धरा भी जाएगा.” आईपीएस अधिकारी ने इस तरह तस्कर के पकड़े जाने पर ट्वीट किया है. अब उनके इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

महाराष्ट्र पुलिस ने दर दबोचा

बताया जा रहा है कि फिल्म ‘पुष्पा’ देखकर तस्कर लाल चंदन की तस्करी करने के लिए इंस्पायर्ड हुआ था. तस्कर ने बड़ी चालाकी से लकड़ियों के ऊपर बहुत सारे फल और सब्जियों के बॉक्स को रखा हुआ था. महाराष्ट्र पुलिस ने सूचना पाकर सांगली के नजदीक तस्कर को धर दबोचा. बताया ये भी जा रहा है कि चंदन की लड़कियों की कीमत करीब 2.45 करोड़ की हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 4, 2022 2:55 PM IST

Updated Date: February 4, 2022 3:19 PM IST