
बिना महंगा हुए ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है 'Pyaaz', Zomato के एक ट्वीट पर शुरू हो गई MEMES की अंताक्षरी
फूड डिलेवरी कंपनी Zomato सोशल मीडिया पर अपने खास अंदाज के कारण ही यूथ के बीच खासी लोकप्रिय है. मंगलवार को फूड डिलेवरी कंपनी के ट्विटर हैंडल द्वारा एक फन एक्टिविटी शुरू की गई.

फूड डिलेवरी कंपनी Zomato सोशल मीडिया पर अपने खास अंदाज के कारण ही यूथ के बीच खासी लोकप्रिय है. मंगलवार को फूड डिलेवरी कंपनी के ट्विटर हैंडल द्वारा एक फन एक्टिविटी शुरू की गई, कंपनी ने अपने फॉलोअर्स को किसी गाने में ‘pyaar’ शब्द को ‘pyaaz’ से बदलने के लिए कहा. बस फिर क्या था, ट्विटर पर Pyaaz की अंताक्षरी ही शुरू हो गई. लोगों ने जमकर रिस्पॉन्स किया, जिसके कारण प्याज बिना महंगे हुए ही ट्रेंड में आने लगा.
Also Read:
यह पहला मौका नहीं है जब प्याज सोशल मीडिया के ट्रेंड में आया है, इससे पहले यह अक्सर अपने महंगे दामों को लेकर ही चर्चा में आया है. ट्विटर पर जारी इस अंताक्षरी में Zomato ने सबसे पहले अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के सुपरहिट गाने ‘प्यार हमें किस मोड पर ले आया’ को ट्विस्ट किया और लिखा कि ‘Pyaaz हमें किस मोड़ पर ले आया’, इसके बाद लोगों के जो जवाब आए वो मजेदार नजर आए.
replace the word pyaar with pyaaz in a song
— zomato (@zomato) January 18, 2022
तू प्याज है किसी और का, तूझे चाहता कोई और है…
Tu payaz hai kisi aur ka tujhe chahta koi aur hai…
— Pranjul Sharma (@SharmaaJie) January 18, 2022
कहो न प्याज है….
Dil mera harr baar yeh sunne ko bekarar hai, kaho naa pyaaz haii, kaho naa pyaaz haii
— Kabhi Khushi Mostly Gham (@khushi_kundnani) January 18, 2022
प्याज किया तो डरना क्या…
pyaaz kiya toh darna kyaaa
— The Saloni Show (@whysaloni) January 18, 2022
ओह हो…
Aaj fir tumpe pyaz Aya haiii 😚
— Vansh Kansal (@VanshKansalji) January 18, 2022
एक लेवल ऊपर
Aao sunau pyaz ki ek kahani,
Ek tha aaloo, ek thi bhindi deewani.— Jaideep Verma (@JaideepVerma17) January 18, 2022
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें