Top Recommended Stories

बिना महंगा हुए ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है 'Pyaaz', Zomato के एक ट्वीट पर शुरू हो गई MEMES की अंताक्षरी

फूड डिलेवरी कंपनी Zomato सोशल मीडिया पर अपने खास अंदाज के कारण ही यूथ के बीच खासी लोकप्रिय है. मंगलवार को फूड डिलेवरी कंपनी के ट्विटर हैंडल द्वारा एक फन एक्टिविटी शुरू की गई.

Updated: January 19, 2022 9:22 AM IST

By Nitesh Srivastava

Onion Price Hike (File Image)
Onion Price Hike (File Image)

फूड डिलेवरी कंपनी Zomato सोशल मीडिया पर अपने खास अंदाज के कारण ही यूथ के बीच खासी लोकप्रिय है. मंगलवार को फूड डिलेवरी कंपनी के ट्विटर हैंडल द्वारा एक फन एक्टिविटी शुरू की गई, कंपनी ने अपने फॉलोअर्स को किसी गाने में ‘pyaar’ शब्द को ‘pyaaz’ से बदलने के लिए कहा. बस फिर क्या था, ट्विटर पर Pyaaz की अंताक्षरी ही शुरू हो गई. लोगों ने जमकर रिस्पॉन्स किया, जिसके कारण प्याज बिना महंगे हुए ही ट्रेंड में आने लगा.

Also Read:

यह पहला मौका नहीं है जब प्याज सोशल मीडिया के ट्रेंड में आया है, इससे पहले यह अक्सर अपने महंगे दामों को लेकर ही चर्चा में आया है. ट्विटर पर जारी इस अंताक्षरी में Zomato ने सबसे पहले अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के सुपरहिट गाने ‘प्यार हमें किस मोड पर ले आया’ को ट्विस्ट किया और लिखा कि ‘Pyaaz हमें किस मोड़ पर ले आया’, इसके बाद लोगों के जो जवाब आए वो मजेदार नजर आए.

तू प्याज है किसी और का, तूझे चाहता कोई और है…

कहो न प्याज है….

प्याज किया तो डरना क्या…

ओह हो…

एक लेवल ऊपर

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें