
Race Ka Video: साइकिल रेस में पिछड़ रहा था लड़का, फिर निकाली ऐसी तरकीब सब देखते रह गए वो टॉप कर गया- देखें वीडियो
Race Ka Video: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि साइकिल रेस जीतने के लिए शख्स ने जो तरीका निकाला वो सबसे अलग है. उसके तरीके को सभी फॉलो करने लगे.

Race Ka Video: दुनियाभर में रेसिंग को पसंद किया जाता है. फिर चाहे वो साइकिस, बाइक या फिर कार की रेस हो. रेसिंग जैसे सब्जेक्ट पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं और सुपरहिट भी रही हैं. रेसिंग में अकसर देखा जाता है कि कंटेस्टेंट एक दूसरे को पछाड़ने के लिए पूरा जोर लगा देते हैं. अब एक साइकिल रेस से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रेस जीतने के लिए लड़के ने ऐसा दिमाग लगाया कि सबसे आगे निकल गया. वीडियो को देखने के बाद लड़के की सूझबूझ की सभी तारीफें कर रहे हैं. इस वीडियो पर तो नेटिजन्स ने कॉमेंट की बरसात ही कर दी.
Also Read:
- Magarmach Ka Video: लड़के के पीछे छोड़ दिया नकली मगरमच्छ, फिर जो हो गया सोच-सोचकर हंसेंगे- देखें वीडियो
- Magarmach Ka Video: पिकनिक के लिए गए थे लोग तभी नदी से निकल आया मगरमच्छ, होश उड़ाकर रख देगा आगे का नजारा- देखें वीडियो
- Bride Groom Video: जयमाला होते ही मारपीट पर उतर आए दूल्हा-दुल्हन, नजारा देख मेहमान भी डर गए- देखें वीडियो
लड़के ने रेस जीतने के लिए निकाला तरीका
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर साइकिल की रेस हो रही थी. रेस में कई कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया है. तभी एक लड़का रेस में सबसे पिछड़ता हुआ नजर आ आता है. हालांकि रेस को जीतना चाहता है लेकिन चाहकर भी वो औरों से आगे नहीं निकल पाता है. अगले ही पल उसके दिमाग में एक आईडिया आता है और वो हैंडल को पकड़कर पूरी साइकिल पर ही लेट जाता है. ऐसा करते ही ढलान वाली जगह पर उसकी साइकिल सबसे तेज हो जाती है और वो देखते ही देखते सबसे आगे निकल जाता है.
यहां देखें वीडियो:
View this post on Instagram
दूसरे भी करने लगे फॉलो
शख्स ने जिस तरीके का इस्तेमाल किया उसे वायुगति विज्ञान कहते हैं. शख्स के इस तरीके को बाद में सड़क पर स्कूटर चला रहे शख्स ने भी फॉलो करना शुरु कर दिया. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि लड़की की साइकिल वायुगति विज्ञान की मदद से स्कूटर से भी आगे निकल जाता है. बाद में स्कूटर वाला शख्स भी लड़के को फॉलो करने लगता है. वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘ओ माय गॉड स्कूटर गाय.’ एक और यूजर लिखते हैं, ‘शख्स ने बिना सोचे लड़के को फॉलो करना शुरु कर दिया. बहुत पसंद आया.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें