Top Recommended Stories

Republic Day 20 Feb 2021: यहां 20 फरवरी 2021 को मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, वजह तो वाजिब है, जानें...

आज हम आपको देश की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां फरवरी में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.

Published: January 29, 2021 1:53 PM IST

By Arti Mishra

Republic Day 20 Feb 2021
20 फरवरी 2021 को मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

Republic Day 20 Feb 2021: गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को ही मनाया जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला ये कैसी बात हुई…राष्ट्रीय पर्व तो निश्चित दिन पर ही मनाए जाते हैं. पर आज हम आपको देश की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां फरवरी में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.

Also Read:

ये जगह है उज्जैन का बड़ा गणेश मंदिर. इस मंदिर के बारे में आपने पहले भी सुना होगा. हिंदू धर्म के बड़े मंदिरों में से एक माना जाता है.

इस मंदिर में हर साल गणतंत्र दिवस 26 जनवरी नहीं बल्कि फरवरी माह की ही किसी तिथि को मनाया जाता है.

क्यों फरवरी में मनाते हैं गणतंत्र दिवस
ये करने के पीछे जो तर्क है, वह भी जान लीजिए. दरअसल, इस मंदिर में अंग्रेजी नहीं बल्कि हिंदू तिथि के अनुसार गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. सालों से ये पंरपरा चली आ रही है.

पंडितों का कहना है कि 26 जनवरी 1950 को जब पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया गया, उस दिन माघ मास शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि थी. इसी के मुताबिक हर साल माघ माह अष्टमी को ही मंदिर में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.

इस साल ये तिथि 20 फरवरी को है. इसलिए इस साल इसी दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा.

इस मौके पर बड़े गणेश मंदिर में भगवान बड़े गणेश का महाभिषेक किया जाता है. तिरंगा फहराया जाता है. स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जाती है. मंदिर के शिखर पर नया ध्वज लगाया जाता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2021 1:53 PM IST