Top Recommended Stories

देश में गर्मी का ऐसा सितम की महिला ने कार के बोनट पर ही पका ली रोटी, सोशल मीडिया पर Viral हो रहा VIDEO

देश के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. ओडिशा में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. सोशल मीडिया पर ओडिशा का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला ने चिलचिलाती धूप में बिना आग जलाए ही रोटी बना ली.

Updated: April 27, 2022 8:02 PM IST

By Parinay Kumar

Viral Video Trending VIdeo
Viral Video

Chapati On Car Bonnet: देश के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. कई राज्यों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार कर जाने की वजह से ओडिशा भी चिलचिलाती धूप में तप रहा है. ओडिशा में इतनी चिलचिलाती धूप पड़ रही है कि कोई बिना चूल्हे के भी खाना बनाया जा सकता है. सोशल मीडिया पर ओडिशा का एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला ने चिलचिलाती धूप में बिना आग जलाए ही रोटी बना ली.

Also Read:

वायरल वीडियो में ओडिशा के सोनपुर में एक महिला को कार के बोनट पर रोटी बनाते हुए देखा जा सकता है. 40 डिग्री की भीषण गर्मी में कार के बोनट पर महिला का चपाती बनाते हुए वीडियो वायरल हो गया है.

ट्विटर यूजर नीलामाधब पांडा (Nilamadhab Panda) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे शहर सोनपुर का दृश्य. यह इतना गर्म है कि कोई भी कार के बोनट पर रोटी बना सकता है.’

मणिपुर की एक ‘क्लाइमेट एक्टिविस्ट’ लिसिप्रिया कंगुजम (Licipriya Kangujam) ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी और लिखा, ‘बधाई हो भारत! अंत में हम कार के बोनट पर रोटी बना सकते हैं.’

मालूम हो कि इससे पहले भी गर्मी के दिनों में सड़क पर अंडे का आमलेट या फिर कार के बोनट पर मछली पकाने का वीडियो वायरल हो चुका है.

बता दें कि राज्य में भीषण लू की स्थिति के बाद स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक, मृत्युंजय महापात्र ने मंगलवार को कहा कि अगले पांच दिनों तक ओडिशा में लोगों को लू से कोई राहत नहीं मिलेगी. मौसम कार्यालय ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान ओडिशा में कई स्थानों पर तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की आशंका है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 7:59 PM IST

Updated Date: April 27, 2022 8:02 PM IST