
देश में गर्मी का ऐसा सितम की महिला ने कार के बोनट पर ही पका ली रोटी, सोशल मीडिया पर Viral हो रहा VIDEO
देश के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. ओडिशा में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. सोशल मीडिया पर ओडिशा का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला ने चिलचिलाती धूप में बिना आग जलाए ही रोटी बना ली.

Chapati On Car Bonnet: देश के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. कई राज्यों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार कर जाने की वजह से ओडिशा भी चिलचिलाती धूप में तप रहा है. ओडिशा में इतनी चिलचिलाती धूप पड़ रही है कि कोई बिना चूल्हे के भी खाना बनाया जा सकता है. सोशल मीडिया पर ओडिशा का एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला ने चिलचिलाती धूप में बिना आग जलाए ही रोटी बना ली.
Also Read:
वायरल वीडियो में ओडिशा के सोनपुर में एक महिला को कार के बोनट पर रोटी बनाते हुए देखा जा सकता है. 40 डिग्री की भीषण गर्मी में कार के बोनट पर महिला का चपाती बनाते हुए वीडियो वायरल हो गया है.
Scenes from my town Sonepur. It’s so hot that one can make roti on the car Bonnet 😓 @NEWS7Odia #heatwaveinindia #Heatwave #Odisha pic.twitter.com/E2nwUwJ1Ub
— NILAMADHAB PANDA ନୀଳମାଧବ ପଣ୍ଡା (@nilamadhabpanda) April 25, 2022
ट्विटर यूजर नीलामाधब पांडा (Nilamadhab Panda) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे शहर सोनपुर का दृश्य. यह इतना गर्म है कि कोई भी कार के बोनट पर रोटी बना सकता है.’
Congratulations India!
Finally we can make roti on car bonnet.#Heatwave #ClimateCrisis pic.twitter.com/uVu5Nqas8t— Licypriya Kangujam (@LicypriyaK) April 25, 2022
मणिपुर की एक ‘क्लाइमेट एक्टिविस्ट’ लिसिप्रिया कंगुजम (Licipriya Kangujam) ने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी और लिखा, ‘बधाई हो भारत! अंत में हम कार के बोनट पर रोटी बना सकते हैं.’
😳😳😳😳😳😳 wtf https://t.co/1d6XbS4KvP
— neelster (@neelster) April 25, 2022
मालूम हो कि इससे पहले भी गर्मी के दिनों में सड़क पर अंडे का आमलेट या फिर कार के बोनट पर मछली पकाने का वीडियो वायरल हो चुका है.
Solar energy is the future. https://t.co/54xfA9Pr8Z
— dimaagkoshot (@dimaagkoshot) April 25, 2022
बता दें कि राज्य में भीषण लू की स्थिति के बाद स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक, मृत्युंजय महापात्र ने मंगलवार को कहा कि अगले पांच दिनों तक ओडिशा में लोगों को लू से कोई राहत नहीं मिलेगी. मौसम कार्यालय ने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान ओडिशा में कई स्थानों पर तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की आशंका है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें