Top Recommended Stories

Russia Ukrain War: 80 साल के इस यूक्रेनी बुजुर्ग को सैल्यूट कर रहे लोग, आर्मी में भर्ती के लिए मुस्कुराते हुए लाइन में लग गए- देखें फोटो

Russia Ukrain War: सोशल मीडिया पर 80 साल के इस यूक्रेनी बुजुर्ग की फोटो जमकर वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि वो रूस से जंग के लिए यूक्रेन की सेना में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.

Published: February 26, 2022 4:25 PM IST

By Nandan Singh

Russia Ukrain War

Russia Ukrain War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज तीसरा दिन है. यूक्रेन के कई इलाके में रूसी सैनिक घुस चुके हैं. राजधानी कीव में भी रूसी हमलावरों और यूक्रेनी बलों के बीच लड़ाई जारी है. दोनों देशों के बीच इस जंग में सैनिकों के साथ-साथ आम नागरिक भी बड़ी संख्या में हताहत हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूक्रेनी नागरिकों से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो दिल को झकझोर रहे हैं. अब एक 80 साल के यूक्रेनी बुजुर्ग की तस्वीर सामने आई है, जो अपने देश की रक्षा के लिए यूक्रेन की आर्मी को ज्वाइन करना चाहते हैं.

Also Read:

आर्मी ज्वाइन करना चाहते हैं 80 साल के बुजुर्ग

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने पहले ही इस बात की घोषणा की थी कि जो नागरिक रूस से मुकाबले के लिए आगे आना चाहते हैं उन्हें सरकार हथियार और प्रशिक्षण मुहैया कराएगी. 80 साल के बुजुर्ग की आई यह तस्वीर भी इसी कड़ी का हिस्सा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो और जानकारी के अनुसार, रूस के खिलाफ लड़ाई के लिए 80 साल के बुजुर्ग आर्मी ज्वाइन करने की इच्छा रखते हैं. उनकी इस फोटो को @KatyaYushchenko नाम के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है. फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे वो मुस्कुराते हुए सैनिकों से मिल रहे हैं. उनके इस जज्बे पर पूरा इंटरनेट फिदा है.

यहां देखें पोस्ट:

लोग कर रहे जज्बे को सलाम

80 साल के बुजुर्ग की इस फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, “किसी ने इस 80 वर्षीय बुजुर्ग की एक तस्वीर पोस्ट की, जो सेना में शामिल होने के इच्छुक हैं, उसके साथ 2 टी-शर्ट, पैंट की एक एक्सट्रा जोड़ी, एक टूथब्रश और लंच के लिए कुछ सैंडविच के साथ एक छोटा सा बैग था. उन्होंने कहा कि वह अपने पोते-पोतियों के लिए ऐसा कर रहे थे.” इस फोटो के सामने आते ही कई लोग इमोशनल हो रहे हैं तो कई लोग बुजुर्ग शख्स को सलाम कर रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 26, 2022 4:25 PM IST