
2.3 करोड़ में बिकी सद्गुरु की बनाई पेंटिंग, 'ईशा कोविड रिलीफ ' में दिया सारा पैसा
गुरुवार को हुई ऑनलाइन नीलामी में इस पेंटिग की बोली लगी. यह तीसरी कलाकृति है जो सद्गुरु ने ईशा आउटरीच के प्रयासों के लिए प्रदान की है.

नई दिल्ली: ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु द्वारा बनाई एक पेंटिंग 2.3 करोड़ में बिकी. पेंटिंग का नाम है ‘Circa 2020’ है. गुरुवार को हुई ऑनलाइन नीलामी में इस पेंटिग की बोली लगी. यह तीसरी कलाकृति है जो सद्गुरु ने ईशा आउटरीच के प्रयासों के लिए प्रदान की है. जिनमें ग्रामीण तमिलनाडु में हजारों लोगों को रोजाना भोजन और प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने वाला पेय दिया जाता है और स्वास्थ्यकर्मियों को पीपीई किट्स प्रदान किए जाते हैं. इसके अलावा, पूर्व तैयारी के रूप में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर का सहारा दिया गया है.
Also Read:
इस पेंटिंग के बारे में बताते हुए सद्गुरु ने कहा, इस पेंटिंग से मिली राशि से उन लोगों की मदद की जाएगी जिनके पास कोई अन्य साधन नहीं हैं. वंचितों को खिलाने के लिए धन उत्पन्न करने के इस प्रयास में, यह पेंटिंग एक भेंट है. इसके लिए आप जो भी दान करेंगे वह #BeatTheVirus फंड में जाएगा. गौरतलब है कि महामारी ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को काफी प्रभावित किया है और गांवों में लाखों लोगों की आजीविका चली गई है. ऐसे में ईशा की महामारी राहत गतिविधियां समाज में भुखमरी रोकने की ओर केंद्रित हैं. अधिकतर ग्रामीण आबादी रोजाना की कमाई पर निर्भर है, और महामारी को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन से वे सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं.
बता दें कि इससे पहले सद्गुरु ने अपनी दो पेंटिंग्स नीलाम की थी. पहली पेंटिंग ‘टू लिव टोटली!’4.41 करोड़ की बिकी थी. जबकि, उनकी दूसरी पेंटिंग ‘भैरव’ 5.1 करोड़ रुपए में बिकी थी. बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने राज्य में कोरोनावायरस स्थिति की समीक्षा करने के बाद 31 जनवरी तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.
.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें