
School Ka Video: प्रिंसिपल सर ने बोला प्रेयर करवा दो, मगर बच्चों ने पूरा स्कूल हिला दिया | देखें वीडियो
Sanp Aur Gilhari Ki Ladai: फाइट सिर्फ इंसानों या जानवरों में ही नहीं होती बल्कि जीव-जंतुओं में भी होती है. कई ऐसे नजारे सोशल मीडिया के जरिए हमें देखने को मिलती हैं, जिसमें दो जीव-जंतु आपस में भिड़ जाते हैं. अब जो वीडियो सामने आया है वो एक सांप और गिलहरी से जुड़ा हुआ है. सांप को देखते ही वैसे तो कई जीव घबरा जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी जीव या पक्षी होते हैं जो सांप सो सबक सिखाकर ही दम लेते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि दीवार पर एक सांप को रेंगता देख गिलहरी वहां आ जाती है और सांप से भरपूर पंगा लेने में जुट जाती है.
School Ka Video: प्रिंसिपल सर ने बोला प्रेयर करवा दो, मगर बच्चों ने पूरा स्कूल हिला दिया | देखें वीडियो
Dance Ka Video: बारातियों की डिमांड पर डांस करने उतरा दूल्हा, फिर ऐसे स्टेप्स दिखाया पूरा इंटरनेट झूम उठा | देखें वीडियो
Viral Video Today: मस्ती कर रहे लोगों के बीच गिरा उड़ता हुआ विमान, फिर जो हो गया शायद ही देखा हो | देखें वीडियो
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खतरनाक सांप दीवार के ऊपरी हिस्से पर चढ़ जाता है और रेंगता हुआ छत की तरफ बढ़ता दिख रहा है. लेकिन तभी एक गिलहरी की नजर उस पर पड़ जाती है और वो उससे पंगा लेने के लिए उसके सामने आ जाती है. जैसे ही सांप उसकी तरह झपटता है वो उछलकर दूसरी ओर चली जाती है. काफी देर तक दोनों में संघर्ष देखने को मिलता है. दोनों की इस लड़ाई में एक पक्षी की भी एंट्री हो जाती है.
Squirrel Fight with Snake on wall. #GilhariSnakeFightVideo pic.twitter.com/e5Ii5mG4Pd
— Shivjeet Chauhan (@shivjeetchauhan) July 23, 2022
आपने अभी तक सांप से नेवले, बाज और मोक को ही भिड़ते हुए देखा होगा, लेकिन ये कभी नहीं देखा होगा कि कोई गिलहरी उससे भिड़ जाए. वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि सांप और गिलहरी के बीच लड़ाई में एक पक्षी आ जाता है और वो भी सांप पर टूट पड़ता है. सांप दोनों ओर से घिर जाता है. इस वीडियो को @shivjeetchauhan नाम के ट्विटर यूजर ने अपने एकाउंट से शेयर किया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Viral की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates