Sanp Aur Murgi Ki Ladai: खतरनाक सांप के सामने तन कर खड़ी हो गई मुर्गी, फिर हुई ऐसी लड़ाई देख हिल जाएंगे- देखें वीडियो

Sanp Aur Murgi Ki Ladai: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक सांप और मुर्गी के बीच लड़ाई हो रही है.

Published: January 27, 2022 1:17 PM IST

By Nandan Singh

Sanp Aur Murgi Ki Ladai

Sanp Aur Murgi Ki Ladai: सांप ऐसा जीव होता है जिसे देखते ही अधिकतर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हालांकि कई ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें सांप से बिल्कुल डर नहीं लगता है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखे गए हैं, जिनमें कुछ लोग सांप के साथ खिलवाड़ करते देखे गए. हालांकि अब जो सांप का वीडियो सामने आया है वो काफी डरावना है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप और मुर्गी आमने-सामने हैं. दोनों के दूसरे की तरफ देख रहे हैं और फिर दोनों एक दूसरे पर हमला करते हैं. सांप के हमले का वीडियो तो आपने खूब देखा होगा, लेकिन मुर्गी को ऐसा करते हुए कभी नहीं देखा होगा जो वीडियो में दिखाई दे रहा है.

Also Read:

सांप और मुर्गी की लड़ाई

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि मुर्गी अपने अंडों के ऊपर बैठी है तभी वहां एक खतरनाक सांप पहुंच जाता है. वो अंडों की तरफ देख रहा होता है लेकिन मुर्गी भी उसकी तरफ ही देख रही होती है. कुछ ही देर में बाद सांप मुर्गी पर हमला कर देता है. मुर्गी भी यहां हार नहीं मानती है और वो भी सांप की तरफ झपटकर पड़ जाती है. कई बार दोनों के बीच लड़ाई का सिलसिला चलता है. अंत में जाकर सांप वहां से चला जाता है. इस तरह मुर्गी ने अपने अंडो की रक्षा कर ली.

यहां देखें वीडियो:

रोंगटे खड़ा कर देने वाला है ये वीडियो

सांप और मुर्गी के इस वीडियो को देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर अपलोड होती ही यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है. वीडियो को hayatevahsh_2019andzooclip2020 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को देखने के बाद हमेशा की तरह नेटिजन्स के रिएक्शन आ रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2022 1:17 PM IST