
Sanp Ka Video: खतरनाक सांप के साथ मस्ती कर रही थी लड़की, अचानक मुंह में दबोच लिया हाथ | देखिए
Sanp Ka Video: वीडियो में देख सकते हैं कि गुस्सैल सांप शीशे के केबिन में आराम से बैठा है और तभी एक लड़की उसके पास पहुंच गई. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है हैरान करने वाला भी है.

Sanp Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया में एक स्नेक हाउस का वीडियो खूब देखा जा रहा है. जहां एक लड़की खतरनाक सांप के साथ मस्ती करने की गलती कर बैठी और खुद को नुकसान पहुंचा लिया. वीडियो कुछ ही घंटे में हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसपर प्रतिक्रियाएं दी हैं. चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि गुस्सैल सांप शीशे के केबिन में आराम से बैठा है और तभी एक लड़की उसके पास पहुंच गई. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है हैरान करने वाला भी है.
Also Read:
- Husband Wife Ka Video: ऑफिस से घर आकर बड़ी गलती कर गया पति, देखते ही पत्नी ने बहुत मारा- देखिए वीडियो
- Bride Groom Video: जयमाला पहनते ही दुल्हन को पड़ने लगे दौरे, देखते ही सूख गया दूल्हा- देखें वीडियो
- Viral Pakistan: झारखंड में है 200 साल पुराना एक पाकिस्तान, मगर नहीं रहता एक भी मुस्लिम परिवार। जानें सब कुछ
सांप ने अचानक मुंह में दबोच लिया हाथ
देख सकते हैं कि सांप के करीब पहुंची लड़की अपना दायां हाथ बिल्कुल उसके करीब ले गई. मानो वो उसे हाथ पर आने का इशारा कर रही हो, मगर गुस्सैल सांप ने जो किया उसने सोचा नहीं होगा. आप देख सकते हैं कि एक लम्हा ठहरने के बाद सांप ने गोली की रफ्तार से अपना मुंह खोला और उसका हाथ दबोच लिया. वीडियो में ये दृश्य काफी डरावना भी लगता है.
यहां देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो इंस्टाग्राम पर snake._.world नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें