Top Recommended Stories

Sher Aur Bhains Ki Jung: शेर को देखते ही भड़क गई भैंस, उठा-उठाकर लगी पटकने- देखें वीडियो

Sher Aur Bhains Ki Jung: यह वीडियो शेर और भैंस की फाइट से जुड़ा हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे भैंस ने शेर की हालत खराब कर दी है.

Published: February 8, 2022 3:58 PM IST

By Nandan Singh

Sher Aur Bhains Ki Jung

Sher Aur Bhains Ki Jung: शेर को उसकी ताकत और चपलता के कारण जंगल का राज माना जाता है. बहुत कम ही ऐसे जानवर होते हैं, जो उसके सामने टिक पानी की हिम्मत करते हैं. शेर को हमेशा दूसरे जानवरों पर अटैक करते हुए ही देखा जाता है. भैंसों को शेर आसान शिकार समझता है और उन्हें देखते ही हमला कर देता है. लेकिन सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो आया है उसमें बिल्कुल अलग नजारा देखने को मिल रहा है. यहां शेर पर भैंस भारी पड़ती है और पटक-पटक कर उसकी हालत खराब कर देती है.

Also Read:

भैंस ने की शेर की हालत खराब

वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ भैंस जंगल में बैठी होती हैं. तभी वहां एक शेर आ जाता है. शेर भैंसों पर हमला कर पाता उससे पहले ही एक भैंस शेर पर टूट पड़ी. देखते ही देखते भैंस ने शेर को उठा-उठाकर पटकना शुरू कर दिया. काफी पिटाई के बाद शेर की हालत खराब हो जाती है और वो वहां से भाग निकलता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल होने लगा है.

यहां देखें वीडियो:

नहीं देखा होगा ऐसा दृश्य

भैंस और शेर के इस वीडियो में जो देखने को मिल रहा है वो आमतौर पर इसके उलट होता है. लेकिन इस वीडियो में भैंस का गुस्सा देखने लायक है. वीडियो को wild_animals_creation नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है. कैप्शन में भैंस के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि बिना फाइट के भैंस हार नहीं मानती है. उनका ताकतवर शरीर और मजबूत सिंग शेर को हवा में उछालने के लिए पर्याप्त था. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें