Top Recommended Stories

Sher Aur Bhainse Ki Ladai: शेरों ने छेड़ा तो भैंसों ने उतार दी पूरी फौज, फिर जो हो गया कभी पंगा नहीं लेगा जंगल का राजा- देखें वीडियो

Sher Aur Bhainse Ki Ladai: इस वीडियो में जो नजारा देखने को मिल रहा है वैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. भैंसों के झुंड ने मिलकर शेरों की ऐसी हालत कर दी कि वो कभी नहीं भूल पाएंगे.

Published: April 30, 2022 11:53 AM IST

By Nandan Singh

Sher Aur Bhainse Ki Ladai

Sher Aur Bhainse Ki Ladai: शेर को मुंहतोड़ जवाब देने में कुछ ही जानवर माहिर होते हैं और उनमें सबसे प्रमुख हाथी होती है. लेकिन अगर आपको कहा जाए कि भैंसा भी शेर को खदेड़ देने में सक्षम होता है तो शायद आप विश्वास नहीं करेंगे. लेकिन वाइल्ड लाइफ से जुड़े लेटेस्ट वीडियो में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. जंगल का यह नजारा सभी को हैरानी में डाल रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेरों के झुंड को भैंसों का झुंड दौड़ा लेता है. कई सारे भैंसों को एक साथ देखकर जंगल के राजा की हालत खराब हो जाती है और वो पूरी सेना लेकर लौट जाता है.

Also Read:

शेर और भैंसों की जंग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में शेर अपनी पूरी फौज के साथ आता है और भैसों पर हमला करने की कोशिश करता है. लेकिन इस दफा भैंसा भी अपनी पूरी फौज के साथ तैयार था. जैसे ही शेर आगे बढ़ते हैं भैंसों की फौज उन्हे खदेड़ने लगती है. सारे शेर अचानक से हुए खुद पर हमले को देखते हुए भाग जाते हैं. भैंसों की पूरी सेना बाहुबली के अंदाज में जंगल के राजाओं की छुट्टी कर देती है.

यहां देखें वीडियो:

दुम दबाकर भागे सारे शेर

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सारे शेर अपने स्वभाव के विपरीत दुम दबाकर भागते दिख रहे हैं. इस वीडियो को theglobalanimalsworld नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. एक शख्स वीडियो पर लिखते हैं, ‘ग्रुप फाइटिंग हो रही है.’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘भैंसों का झुंड आग के साथ खेल रहा है.’ जंगल के इस वीडियो को हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें