
Sher Aur Giraffe Ki Ladai: शेर ने बच्चों संग पकड़ ली जिराफ की टांग, फिर पड़ी ऐसी जोरदार किक कभी भूल नहीं पाएगा- देखें वीडियो
Sher Aur Giraffe Ki Ladai: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक जिराफ पर शेर अपने बच्चों संग हमला करने की कोशिश में लगा रहता है. लेकिन जिराफ के साहस ने उसे चकित करके रख दिया.

Sher Aur Giraffe Ki Ladai: जंगल की दुनिया का बादशाह शेर होता है और वो किसी भी दूसरे जानवर को तुरंत चित कर देता है. शेर हाइट में कम दिखने वाले जानवरों पर तो हमला करता ही है ऊंचाई वाले जानवरों को भी छेड़ने से पीछे नहीं हटता है. आपने अकसर शेर को हाथी और जिराफ से भी भिड़ते हुए देखा होगा. जिराफ की ऊंचाई भले ही ज्यादा होती है लेकिन शेर किसी भी तरह से उस पर अटैक कर ही देता है. वाइल्ड लाइफ से जुड़े लेटेस्ट वीडियो में भी यही नजारा देखने को मिल रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह शेर और उसके बच्चे जिराफ को शिकार बनाने की फिराक में लगे हुए हैं.
Also Read:
जिराफ पर शेर का हमला
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक जिराफ जंगल में आराम से खड़ा रहता है. लेकिन तभी उसके आस-पास शेर और उसके बच्चे वहां आ जाते हैं. देखते ही देखते शेर के बच्चे जिराफ के पैर को पकड़कर अटैक करने की कोशिश करते हैं, लेकिन जिराफ अपने जोरदार किक से शेर के बच्चों को दूर फेंक देता है. अंत में शिकार करने का जिम्मा शेर खुद उठाता है और वो हमला कर देता है. लेकिन जिराफ खुद पर किसी को हावी नहीं होने देता है.
यहां देखें वीडियो:
View this post on Instagram
जोरदार किक से फेंका दूर
वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि जिराफ सभी शेरों पर अपने जोरदार किक का इस्तेमाल करता है. काफी देर तक सभी शेरों को वो खुद से दूर रखने में सफल हो जाता है. 25 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक 84 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और जमकर लाइक्स भी वीडियो पर पड़ रहे हैं. नेटिजन्स भी जिराफ के साहस से काफी इंप्रेस हैं और कॉमेंट बॉक्स में अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
आज के वायरल वीडियो:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें