
Sher Aur Hippo Ka Video: नदी में शेरो को देखते ही भड़क गया हिप्पो, पास गया और मजा चखा दिया- देखें वीडियो
Sher Aur Hippo Ki Ladai: इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे तीन-तीन खूंखार शेरों से हिप्पो अकेले की भिड़ गया और जीत भी गया.

Sher Aur Hippo Ki Ladai: इंटरनेट की दुनिया में वाइल्ड एनिमल से जुड़े एक से एक वीडियो देखने को मिलते हैं. कुछ जानवर ज्यादा ही खूंखार होते हैं जैसे शेर, चीता आदि. वहीं, हिप्पो, हाथी और जिराफ जैसे जानवर शांत होते हैं लेकिन अगर उन्हें किसी पर गुस्सा आ जाए तो उसके पीछे हाथ धोकर पड़ जाते हैं. अभी जो वीडियो सामने आया है वो तीन शेरों और एक हिप्पो से जुड़ा हुआ है. अपने एरिए में शेरों के दल को देख हिप्पो से रहा नहीं गया और उसने उन्हें भगाकर ही दम लिया.
Also Read:
- Girls Dance Video: ढोल बजते ही हाहाकारी डांस पर उतर आईं दो लड़कियां, तीसरी वाली ने तो होश उड़ा दिए - देखें वीडियो
- Bride Groom Video: मनपसंद दुल्हन देख होश खो बैठा दूल्हा, मंडप में जो किया घरवाले तक हिल गए- देखें वीडियो
- Tendue Ka Video: अपनी ही पूंछ को शिकार समझ बैठा तेंदुआ, फिर जो हुआ सोच-सोचकर हंसेंगे- देखें वीडियो
हिप्पो ने शेरों को खदेड़ा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि नदी में तीन शेर घुस जाते हैं और बड़े मजे से ठंडे पानी में नहाते हैं. दूसरी छोर पर हिप्पो उनकी तरह गुस्से भरी निगाहों से देखता है. उसने जरा भी देर ना करते हुए शेरों के पास पहुंच गया और उन्हें मार-मारकर भगाने लगा. हिप्पो को रौद्र रूप देखकर सारे शेर नदी से भाग निकले.
यहां देखिए वीडियो
जिस तरह से हिप्पो ने गुस्से में शेरों को नदी से बाहर निकाला वो नजारा देखने लायक है. शेर भी चुपचाप बिना पलटवार किए भाग लिए. इस वीडियो को Latest Sightings नाम के ऑफिशियल यूट्यूब चैन पर अपलोड किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें