Sher Ka Video: शेर ने बेबी लकड़बग्घे पर अचानक कर दिया हमला, फिर जो हुआ चमत्कार से कम नहीं- देखें वीडियो

Sher Ka Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में एक लकड़बग्घे का बच्चा मस्ती के साथ खेल रहा होता है. लेकिन अगले ही पल शेर खतरनाक अंदाज में दौड़ते हुए आता है कि बेबी लकड़बग्घे पर छलांग लगा देता है.

Published: January 29, 2022 10:37 AM IST

By Nandan Singh

Sher Ka Video

Sher Ka Video: शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. जंगल का हर जानवर शेर से डरता है. सोशल मीडिया पर शेर के वीडियो काफी सुर्खियां भी बटोरते हैं. आमतौर पर यही देखने में आता है कि शेर अन्य जानवरों पर हमला करता है. लेकिन ये चीज बहुत कम ही देखने को मिलती है कि शेर किसी जानवर पर प्याल लुटाए. अब जो वाइल्ड लाइफ का वीडियो सामने आया है उसमें यही नजारा देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर अचानक दौड़ते हुए आता है और बेबी लकड़बग्घे पर छलांग लगा देता है. शेर का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Also Read:

शेर ने लगाई लकड़बग्घे पर छलांग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में एक लकड़बग्घे का बच्चा मस्ती के साथ खेल रहा होता है. लेकिन अगले ही पल जंगल का राजा यानी शेर खतरनाक अंदाज में दौड़ते हुए आता है कि बेबी लकड़बग्घे पर छलांग लगा देता है. शेर ने जिस अंदाज में उस पर जंप लगाई उसे देख यही लगेगा कि शेर ने शिकार करने की मंशा से उस पर हमला किया होगा. लेकिन अंत में आप देखेंगे कि वो लकड़बग्घे पर प्यार लुटाता दिख रहा है.

यहां देखें वीडियो:

View this post on Instagram

A post shared by طبیعت (@nature27_12)

वायरल हुआ शेर का ये वीडियो

शेर और बेबी लकड़बग्घे के इस हैरान कर देने वाले वीडियो को nature27_12 नामक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को हजारों की संख्या में व्यूज मिल चुके हैं और इस पर नेटिजन्स के भी रिएक्शन आमे लगे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2022 10:37 AM IST