
Sher Ka Video: जंगल में क्या होती है शेर की पावर, वीडियो देख लीजिए सब समझ आ जाएगा- देखें वीडियो
Sher Ka Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक शेर धाकड़ अंदाज में एंट्री ले रहा है. उसके बाद जंगल का जो नजारा बना देखते रह जाएंगे.

Sher Ka Video: शेर को जंगल का राजा यूं ही नहीं कहा जाता है. उसकी ताकत और फुर्ती ऐसी है कि कोई दूसरा जानवर चाहकर भी उसके सामने टिक नहीं पाता है. सोशल मीडिया पर आए दिन वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो देखे जाते हैं. इनमें सबसे ज्यादा शेर के ही वीडियो होते हैं और लोग खूब पसंद भी करते हैं. अब फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शेर रॉयल अंदाज में जंगल में एंट्री करता दिख रहा है. शेर को आता देख शेरनियां और बाघ भी मौके से भाग लेते हैं. वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
Also Read:
- Magarmach Ka Video: नदी पार कर रहे जेब्रा के पीछे पड़ गया मगरमच्छ, पकड़ भी लिया मगर शिकार नहीं कर पाया- देखें वीडियो
- Viral Video Today: शराब के नशे में पेड़ पर चढ़ गया शख्स, फिर जो हरकत की सोच नहीं सकते- देखें वीडियो
- Sherni Ka Video: इस बार भी भैंसे से नहीं जीत पाई शेरनी, मार खाकर पेड़ पर चढ़ी मगर वहां भी पिट गई- देखें वीडियो
शेर की रॉयल एंट्री
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह जंगल में कई सारी शेरनियां दिखाई दे रही हैं. दूर खड़े दूसरे जानवर भी नजर आ रहे हैं. इसी बीच शेर की एंट्री होती है. उसकी एंट्री पर कई जानवर भाग खड़े होते हैं तो कई जानवर उसके पीछे-पीछे एक सेना की तरह चलते दिख रहे हैं. हाालांकि, शेर किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है और अपनी ही धुन में चलता जाता है. वीडियो को देख आपको भी एहसास हो जाएगा कि शेर को जंगल का राजा क्यों कहां जाता है.
यहां देखें वीडियो:
View this post on Instagram
जंगल का वीडियो हुआ वायरल
पोस्ट होते ही जंगल का यह वीडियो सुर्खियां बटोरने लगा है. इस वीडियो को animals_powers नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कैप्शन दिया गया है: “शेर की शक्तिशाली एंट्री.” वीडियो को अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और इस पर नेटिजन्स के जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स भी आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें