
Sher Ka Video: शेर ने खतरनाक अंदाज में कर दिया जिराफ पर हमला, फिर जो जिराफ ने किया वो देखने वाला है- देखें वीडियो
Sher Ka Video: वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में जिराफ आराम से खड़ा है, तभी वहां कुछ शेर आ जाते हैं. देखते ही देखते लंबे जिराफ पर एक शेर हमला कर देता है.

Sher Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया में वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियोज का अपने एक अलग ही स्थान है. जानवरों की लड़ाईयां, शरारतें और हमले से जुड़े वीडियो देखते ही देखते ही सुर्खियां बटोरने लगते हैं. अधिकतर वीडियो में हम शेर और चीतों को हमला करते हुए और कुत्ते बिल्लियों के फनी अंदाज को देखते हैं. अब जंगल से जुड़ा फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शेर एक जिराफ पर हमला कर देता है. शेर के साथ और भी कई शेर होते हैं. शेर ने जिस तरीके से जिराफ पर हमला किया वो देखते ही बन रहा है. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Also Read:
- Hathi Ka Video: हाथी से जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया शख्स, मगर गजराज ने वहां भी नहीं छोड़ा- देखें वीडियो
- Bride Groom Video: पंडाल में लगी आग तो भागकर बचाने आया दुल्हन का भाई, मगर दूल्हा खड़ा-खड़ा देखता रहा । देखिए
- Funny Video: स्कूटी चलाने की चाहत ने चाचाजी को मरवा दिया, स्टार्ट करते ही गड्ढे में समा गए
जिराफ पर शेर का हमला
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में जिराफ आराम से खड़ा है, तभी वहां कुछ शेर आ जाते हैं. देखते ही देखते लंबे जिराफ पर एक शेर हमला कर देता है. कभी वो उछल कर उसकी पीठ पर बैठने की कोशिश करता है तो कभी साइड से उस पर अटैक करता है. जिराफ भी खुद को बचाने की पूरी कोशिश में लगा है. कई बार उसने अपनी पीठ से शेर को झटक दिया. लेकिन शेर हार मानने को तैयार नहीं है वो बार-बार जिराफ पर हमला कर रहा है. कुछ सेकेंड का यह वीडियो वायरल है.
यहां देखें वीडियो:
View this post on Instagram
वाइल्ड लाइफ का वीडियो हुआ वायरल
वाइल्ड लाइफ से जुड़ा यह वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है. शेर और जिराफ की इस लड़ाई में आगे क्या हुआ ये तो हम नहीं बता सकते हैं. लेकिन शेर के खतरनाक हमले को देख यह कहा जा सकता है कि वो शिकार करने की मंशा से ही जिराफ करने के पास पहुंचा था. वीडियो को wild_animals_creation नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें