
Sher Ka Video: पांच बाघों के बीच घिर गया शेर, बजे इतने थप्पड़ बेबस होकर सहता रहा जंगल का राजा- देखें वीडियो
Sher Ka Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक शेर को पांच बाघ मिलकर घेर लेते हैं. फिर जो नजारा दिखा पहले कभी नहीं देखा होगा.

Sher Ka Video: वाइल्ड एनिमल फाइट वीडियो सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होते रहते हैं. शेर, चीता और तेंदुओं को आपने अन्य जानवरों का शिकार करते हुए खूब देखा होगा. लेकिन बहुत कम ही ऐसा देखा होगा जब एक शेर और 5 बाघों में फाइट हो रही हो. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जगह पर एक शेर 5 बाघों से घिरा हुआ है और बारी-बारी सब उसपर हमला करते हैं. हालांकि ये हमला मस्ती-मजाक में सभी करते नजर आते हैं. लेकिन शेर खुद को यहां बेबस अवस्था में ही पाता है.
Also Read:
- Sher Aur Bhense Ki Ladai: अकेले भैंसे पर टूट पड़ी शेरों की फौज, मगर फिर जो हुआ हिल जाएंगे | देखें ये Video
- Ladki Ka Dance: अंग्रेज लड़की ने किया ऐसा हाहाकारी डांस, देखने वाला भी हिल जाएगा | Viral हुआ Video
- Magarmach Ka Video: मगरमच्छ को ही कंधे पर लटका लाया छोटा बच्चा, आखिर में जो दिखा दिमाग घूम जाएगा | देखिए वीडियो
शेर और बाघों की जंग
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक पिंजड़े में एक शेर और 5 बाघों को एक साथ रखा गया है. अगले ही पल किसी बात पर उनकी अनबन हो जाती है. पांचों बाघ मिलकर टीम बना लेते हैं और शेर पर टूट पड़ते हैं. अकेला पिंजड़े में खुद को शेर घिरा हुआ पाता है. इस दौरान कई बाघ शेर को धड़ाधड़ थप्पड़ मारते भी नजर आ रहे हैं. शेर बेबस होकर सिर्फ पिटता हुआ दिख रहा है. आपने किसी शेर को इतना बेबस कभी नहीं देखा होगा. हालांकि यह वीडियो जानवरों के खेल का हिस्सा ही प्रतीत होता है.
यहां देखें वीडियो:
View this post on Instagram
नहीं देखा होगा ऐसा मंजर
शेर और बाघों को आपस में गुथते हुए आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इस वीडियो wildlifeanimall नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स के धड़ाधड़ रिएक्शन आ रहे हैं. वीडियो को अभी तक हजारों की संख्या में लाइक्स और व्यूज भी पड़ चुके हैं.
यह भी देखें:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें