
Sherni Aur Bhense Ki Ladai: भैंसे का शिकार कर रही थी शेरनी, मगर जो हुआ पहले नहीं देखा होगा | देखें Video
Sherni-Bhense Ki Ladai: वीडियो शेरनी और भैंसे की लड़ाई से जुड़ा है, मगर इसमें ऐसा कुछ नजर आता है जो पहले शायद ही देखा होगा. वीडियो कुछ ही समय में लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों की तादाद में लोगों ने इसे लाइक किया है.

Sherni-Bhense Ki Ladai: इंटरनेट की दुनिया में जानवरों से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें शेर और शेरनी द्वारा बड़े से बड़े जानवर का आसानी से शिकार करना देखने लायक होता है. मगर कभी-कभी इसी प्लेटफॉर्म पर ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो हैरान कर देते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो शेरनी और भैंसे की लड़ाई से जुड़ा है, मगर इसमें ऐसा कुछ नजर आता है जो पहले शायद ही देखा होगा. वीडियो कुछ ही समय में लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों की तादाद में लोगों ने इसे लाइक किया है.
Also Read:
भैंसे का शिकार करना पड़ा भारी
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि जंगल में एक भैंसे को अकेला पाकर शेरनी ने उसपर हमला कर दिया. दोनों की चंद लम्हें तक लड़ाई चली मगर आखिर में शेरनी ही उसपर हवा रही और काबू में कर लिया. मगर तभी फ्रेम में हैरान करने वाला नजारा देखने को मिलता है.
दरअसल जब जंगल की सबसे खतरनाक शिकारी भैंसे को अपने जबड़ों में दबोचे बैठी थी तभी साथी भैंसे की एंट्री होती है. आते ही उसने तुरंत सींगों से शेरनी पर हमला कर दिया और पलक झपकते ही कई फीट ऊपर गेंद की तरह हवा में उछाल दिया. भैंसा ऐसा कई बार करता है और आखिर में शेरनी को वहां भागना पड़ गया.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
वीडियो कुछ समय पुराना मालूम होता है मगर ये सोशल मीडिया में खूब देखा जा रहा है. वीडियो इंस्टाग्राम पर wild_animals_creation नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है, जिसपर नेटिजन जमकर कमेंट कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें