Top Recommended Stories

Sherni Aur Dariyayi Ghode Ki Ladai: आसान शिकार समझ दरियाई घोड़े पर हमला कर बैठी शेरनी, पर जो हालत हो गई कभी भूलेगी नहीं- देखें वीडियो

Sherni Aur Dariyayi Ghoda Ki Ladai: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शेरनी को दरियाई घोड़े से पंगा लेना भारी पड़ गया. उसकी हालत देख लोग कर रहे हैं कि अब ये शाकाहारी बन जाएगी.

Published: March 26, 2022 11:52 AM IST

By Nandan Singh

Sherni Aur Dariyayi Ghode Ki Ladai

Sherni Aur Dariyayi Ghode Ki Ladai: जंगल में कई ऐसे जानवर होते हैं, जिनसे पंगा लेना शेर को भारी पड़ता है. ऐसा नहीं है कि शेर सभी पर भारी पड़ता है. कई बार ऐसे नजारे देखे गए हैं, जिसमें शेर भी पटखनी खाकर दुम दबाकर भागते दिखता है. सोशल मीडिया पर इसी कड़ी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे एक शेरनी को दरियाई घोड़े पर हमला करना भारी पड़ जाता है. अंत में जान बचाकर वहां से उसे भागना पड़ जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Also Read:

दरियाई घोड़े ने सिखाया शेरनी को सबक

वायरल हो रहे वाइल्ड लाइफ के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जंगल में एक दरियाई घोड़े को टहलता देख शेरनी के मुंह में पानी आ जाता है. फिर वो उसे आसान शिकार समझकर हमला करती है. लेकिन फिर दरियाई घोड़े ने ऐसा पलटवार किया कि शेरनी को जान बचाकर भागने में भलाई नजर आई. लगता है अब दरियाई घोड़े से मिले सबक को वह कभी नहीं भूलेगी. वीडियो को देखने के बाद लोगों के धड़ाधड़ रिएक्शन आ रहे हैं.

देखें वीडियो:

जंगल का वीडियो हुआ वायरल

शेरनी और दरियाई घोड़े से जुड़ा यह वाइल्ड एनिमल फाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को wild_lifeofficialandyawar_wildlife1 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो इस कदर लोकप्रिय हो रहा है कि इसे अभी तक एख लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और साथ ही डेढ़ लाख के करीब लाइक्स भी मिल चुके हैं. एक शख्स इस पर कॉमेंट करते हैं, ‘अगर वह शेरनी इससे बच गई, तो मैं गारंटी देता हूं कि वह शाकाहारी बन जाएगी.’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें