
Sherni Aur Ladki Ka Video: 6 शेरनियों को लेकर हंसते हुए जंगल में निकली लड़की, एक की तो पूंछ ही पकड़ ली- देखें वीडियो
Sherni Aur Ladki Ka Video: एक शेर भी किसी को दिखाई दे तो वो डर के मारे सहम जाता है. लेकिन इस वीडियो में लड़की 6 शेरनियों के साथ चलती दिख रही है.

Sherni Aur Ladki Ka Video: वाइल्ड लाइफ के कुछ वीडियो लोगों को पूरी तरह से हैरान कर जाते हैं. इन वीडियोज को देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो पाता. अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है, जिसमें एक लड़की 6 शेरनियों को लेकर जंगल में आराम से चल रही है. वीडियो पहली नजर में किसी को भी चौंका सकता है. शेर-शेरनियों को दूर से देखकर ही लोग सहम जाते हैं. उनके पास जाने की हिम्मत करना तो बहुत दूर की बात है. लेकिन इस वीडियो में लड़की जिस तरह से शेरनियों को कंट्रोल कर रही है वो देखने लायक है और अपने आप में हैरतअंगेज मंजर है.
Also Read:
- Dance Ka Video: सपना चौधरी का गाना बजते ही कंट्रोल खो बैठी लड़की, हाहाकारी डांस देख होश उड़ जाएंगे- देखिए वीडियो
- Azgar Ka Video: अजगर को दुलारने पहुंचा था शख्स मगर हो गया खेल, उछलकर सिर ही दबोच लिया- देखें वीडियो
- Magarmach Ka Video: नदी के ऊपर उड़ते ड्रोन को देख सहम गया मगरमच्छ, मगर जो किया यकीन नहीं होगा- देखें वीडियो
6 शेरनियों को लेकर चली लड़की
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में एक लड़की 6 शेरनियों को लेकर सड़क पर आगे बढ़ रही है. शेरनियां भी बिना लड़की को खतरा पहुंचाए बिना उसका कहना मान रही हैं और आगे बढ़ रही है. लोग इस बात से ज्यादा हैरान हो रहे हैं कि शेरनियां लड़की को कुछ भी नुकसान नहीं पहुंचा रही हैं. इस वीडियो को जंगल में शूट किया गया है. लड़की के साथ-साथ कैमरामैन की जमकर तारीफ हो रही है कि उसे बिना डरे इस मंजर को शूट किया.
यहां देखें इस वीडियो को-
View this post on Instagram
वीडियो को देख लोग खूब दे रहे रिएक्शन
वाइल्ड लाइफ से जुड़े इस वीडियो को safarigallery नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, “हर बार एक ऐसा काम करें जो आपके जीवन से डर को बाहर कर दे. क्या आप इसे आजमाएंगे?” वीडियो को पोस्ट कर ये भी जानकारी दी गई है कि पहले शेर अफ्रीका, एशिया और यूरोप में पाए जाते थे. लेकिन अब गिने चुने ही अफ्रीका में पाए जाते हैं. बाकी एशियाई शेर भारत में सासन-गिर नेशनल पार्क में पाए जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें