Sherni Aur Zebra Ka Video: शिकार के लिए जेब्रा के पीछे पड़ गई शेरनी, फिर मची ऐसी भागमभाग कि नजरें नहीं हटा पाएंगे- देखें वीडियो

Sherni Aur Zebra Ka Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में एक शेरनी, जेब्रा के पीछे पड़ जाती है. दोनों में खूब भागमभाग मचती है. शेरनी पूरी कोशिश में लगी है कि वो जेब्रा का शिकार कर ले. लेकिन जान पर आफत आती देख जेब्रा भी पूरी हिम्मत से भागती दिख रही है.

Updated: February 4, 2022 11:37 AM IST

By Nandan Singh

Sherni Aur Zebra Ki Video

Sherni Aur Zebra Ka Video: शेर और शेरनी को देख जंगल में दूसरे जानवरों दुम दबाकर भागने लगते हैं. वजहै है उनका खतरनाक अंदाज. वैसे भी शेर को जंगल का राजा कहा जाता है और उसकी शक्ति के सामने कोई दूसरा जानवर टिक नहीं पाता है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो नियमित अंतराल पर देखे जाते हैं, जिसमें शेर, शेरनियां दूसरे शिकार की मंशा से दूसरे जानवरों पर हमला बोल देते हैं. अब फिर से एक वीडियो सामने आया है, जो एक शेरनी और जेब्रा से जुड़ा हुआ है. इस वीडियो में शेरनी शिकार के लिए जेब्रा के पीछे भाग रही है, लेकिन वो उसे पकड़ नहीं पा रही है.

Also Read:

शेरनी और जेब्रा की लड़ाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में एक शेरनी, जेब्रा के पीछे पड़ जाती है. दोनों में खूब भागमभाग मचती है. शेरनी पूरी कोशिश में लगी है कि वो जेब्रा का शिकार कर ले. लेकिन जान पर आफत आती देख जेब्रा भी पूरी हिम्मत से भागती दिख रही है. लेकिन कई बार ऐसा भी मौका आता है जब शेरनी ने जेब्रा को लगभग पकड़ ही लिया था पर जेब्रा ने शानदार अंदाज में खुद को उसके हाथ नहीं लगने दिया. वाइल्ड लाइफ का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो:

वायरल हुआ जंगल से जुड़ा ये वीडियो

शेरनी के हमले से खुद को जिस अंदाज में जेब्रा ने बचाया वो देखने लायक है. वीडियो को wild_animals_creation नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया है. वीडियो पर हजारो की संख्या में लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर एक यूजर लिखते हैं, ‘आशा करता हूं कि जेब्रा बच निकला होगा.’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 4, 2022 11:36 AM IST

Updated Date: February 4, 2022 11:37 AM IST