
Sherni Ka Video: शेरनियों से बचने के लिए जानवर ने लगा दी टीले से छलांग, फिर दिखा हैरतअंगेज नजारा- देखें वीडियो
Sherni Ka Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि ऊंचे टीले पर एक शेरनी जानवर का पीछा करती है. जानवर भी अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश करता है. तभी दूसरी तरफ से एक और शेरनी आ जाती है.

Sherni Ka Video: शेर और चीते अकसर जंगल में शिकार की तलाश में भटकते हैं. जैसे ही उनको शिकार दिखता है वो उनपर अटैक कर देते हैं. शेर और चीते के अटैक का अंदाज इतना खतरनाक होता है कि रुप कांप जाती है. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो पोस्ट किए जाते हैं. अब फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो शेरनियों ने मिलकर एक जानवर को अपना शिकार बनाया है. दोनों ने जिस तरह से जानवर पर अटैक किया वो किसी फिल्मी सीन जैसा दिखाई पड़ता है. शेरनियों का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Also Read:
- Ladki Ka Dance: लड़की ने जैसे ही डांस शुरू किया पुलिस पकड़कर ले गई, भयंकर वायरल हो गया वीडियो
- Ladka Ladki Ka Video: प्रेमी पर भरोसा कर फंस गई लड़की, पांच सेकेंड में ही तुड़वा दिए दांत- देखें वीडियो
- Panditji Ka Video: 'तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है...' मंत्र की जगह मंडप में गाना गाने लगे पंडितजी- देखें वीडियो
शेरनियों ने किया खतरनाक अटैक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऊंचे टीले पर एक शेरनी जानवर का पीछा करती है. जानवर भी अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश करता है. तभी दूसरी तरफ से एक और शेरनी आ जाती है. दोनों तरफ से खुद को घिरता देख जानवर टीले के नीचे छलांग लगा देता है. जैसे ही वो छलांग लगाता है दूसरी तरफ वाली शेरनी भी जंप लगा देती है और उसे पकड़ लेती है. फिर दोनों शेरनियों ने मिलकर जानवर को अपना शिकार बना लिया.
यहां देखें वीडियो:
View this post on Instagram
वाइल्ड लाइफ का वीडियो हुआ वायरल
वाइल्ड लाइफ का यह वीडियो पोस्ट होते ही वायरल होने लगा है. वीडियो को wild_animals_creation नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. कैप्शन में लिखा गया है, ‘क्या अटैक है.’ इस पर एक यूजर लिखते हैं, ‘ये टाइगर नहीं, शेरनियां हैं.’ एक और यूजर लिखते हैं, ‘क्रेजी टार्गेट्स.’ वीडियो को देख ज्यादातर लोग इमोजी के जरिए अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें