Top Recommended Stories

Sherni Ka Video: नदी के पास शिकार के लिए मगरमच्छ से भिड़ गई शेरनी, फिर दिखा हैरतअंगेज नजारा- देखें वीडियो

Sherni Ka Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरनी पानी में उतरकर मरमच्छ के मुंह से शिकार को छीनने की कोशिश कर रही है. मगरमच्छ भी अपने शिकार को छोड़ना नहीं चाहता. इसी बात पर दोनों में जमकर फाइट होती है.

Published: January 26, 2022 11:27 AM IST

By Nandan Singh

Sherni Ka Video
Sherni Ka Video

Sherni Ka Video: आपने शेर और चीते को को जंगल में दूसरे जानवरों का शिकार करते तो बहुत देखा होगा. लेकिन क्या आपने मगरमच्छ से किसी शेर या शेरनी को भिड़ते हुए देखा है. अगर नहीं देखा तो ये वायरल वीडियो आपके लिए ही है. सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ से जुड़ा यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. वीडियो दिखाता है कि कैसे एक शेरनी नदी में उतर गई है और मगरमच्छ के मुंह से शिकार को झपटने की कोशिश में लगी है. शेरनी को खुद से भिड़ते देख मगरमच्छ ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया. अंत में दोनों पानी से बाहर जाकर एक दूसरे से भिड़ते हैं.

Also Read:

शेरनी और मगरमच्छ की जंग

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेरनी पानी में उतरकर मरमच्छ के मुंह से शिकार को छीनने की कोशिश कर रही है. मगरमच्छ भी अपने शिकार को छोड़ना नहीं चाहता. इसी बात पर दोनों में जमकर छीना झपटी होती है. पानी के अंदर बात नहीं बनती तो दोनों पानी से बाहर निकल जाते हैं. शिकार को एक तरफ से मगरमच्छ ने पकड़ा हुआ है और दूसरी तरफ से शेरनी ने. दोनों के बीच काफी मशक्कत होती है और अंत में जाकर शेरनी शिकार को खाने लगती है.

यहां देखें वीडियो:

View this post on Instagram

A post shared by طبیعت (@nature27_12)

वाइल्ड लाइफ का वीडियो हुआ वायरल

जंगल में शूट किए गए इस वीडियो को nature27_12 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में जिस तरह से मगरमच्छ और शेरनी फाइट कर रहे हैं वो देखते ही बन रहा है. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स हमेशी की तरह अपनी प्रतिक्रियाएं देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. वीडियो को अभी तक हजारों की संख्या में व्यूज और लाइक्स आ चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें