Top Recommended Stories

Shweta Full Video Meme: Pawri Ho Rhi Hai के बाद टॉप ट्रेंड हो रही #Shweta, जानें कौन है श्वेता जिसने Zoom मीटिंग के दौरान सुना दिया दोस्त का Personal किस्सा...

Shweta Memes: पावरी हो रही है (Pawri Ho Rhi Hai) का ट्रेंड खत्म भी नहीं हुआ था कि सोशल मीडिया पर एक और वीडयो वायरल (Viral Video) हो गया. इस बार बारी श्वेता (Who is Shweta) की थी.

Updated: February 18, 2021 8:26 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Who is Shweta

Shweta Memes: पावरी हो रही है (Pawri Ho Rhi Hai) का ट्रेंड खत्म भी नहीं हुआ था कि सोशल मीडिया पर एक और वीडयो वायरल (Viral Video) हो गया. इस बार बारी श्वेता (Who is Shweta) की थी. श्वेता के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ. Shweta का यह VIDEO Twitter के टॉप ट्रेंड में है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये Shweta कौन है? हम आपको बताते इंटरनेट की इस नई सनसनी श्वेता के बारे में.

Also Read:

दरअसल, Shweta इस वजह से ट्रेंड हो रही हैं, क्योंकि Zoom पर क्लास अटैंड करने के दौरान उसने अपना माइक म्यूट नहीं किया और उसकी पर्सनल बातचीत वायरल हो गई.

दरअसल, Zoom मीटिंग के दौरान श्वेता अपनी दोस्त से किन्हीं दो लोगों का पर्सनल रिलेशनशिप डिस्कस करने लगीं और उसे 111 लोगों के सुन लिया. वर्चुअल मीटिंग के दौरान श्वेता (Shweta) का फोन बजा और उसने Zoom पर अपना माइक On छोड़ दिया. इसके बात उसकी पूरी बातचीत (Shweta Full Audio) वायरल हो गई.

Shweta और उनकी दोस्‍त के बीच की बातचीत उस Zoom पर चल रही वर्चुअल क्‍लास में मौजूद 111 और लोगों ने सुनी. लोग कहते रहे कि श्‍वेता तुम्‍हारा माइक ऑन है मगर श्‍वेता ने शायद आवाज बंद कर रखी थी. वो तो अपनी दोस्‍त को किसी लड़का-लड़की की रिलेशनशिप के बारे में बताने में व्यस्त थीं. उसी क्‍लास में शामिल किसी ने पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर ली जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

श्‍वेता के नाम पर मीम्‍स बन रहे हैं. श्‍वेता के साथ-साथ उस लड़के को लेकर भी खूब जोक्‍स बनाए जा रहे हैं जिसने अपनी लव लाइफ का कच्‍चा चिट्ठा श्‍वेता के आगे खोल दिया था.

https://twitter.com/JustsayitKhushi/status/1362317732415295491

https://twitter.com/iVickySinghania/status/1362323397670105090

बता दें कि इससे पहले रसोड़े में कौन था, Pawri Ho Rhi Hai और प्रिया प्रकाश वारियर जैसी तमाम सनसनी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 18, 2021 8:25 PM IST

Updated Date: February 18, 2021 8:26 PM IST