
Scooty Girl Ka Video: ब्रेक की जगह रेस देने लगी स्कूटी गर्ल, फिर ऐसी टक्कर मारी चाचाजी की चूले हिल गईं | देखें वीडियो
Sidhu Moose Wala Ka Video: पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा में कटौती के 24 घंटे से भी कम समय में गायक से अभिनेता-राजनेता बने सिद्धू मूसेवाला की मनसा में गैंगस्टरों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. 29 साल के मूसेवाला के देशभर में लाखों के प्रसशंक हैं. इनमें कुछ प्रसशंकों ने बड़ी तादाद में मूसेवाला से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया में साझा किए हैं. ऐसे ही एक वीडियो में वो अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं.
वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है. मगर इसमें देख सकते हैं कि पंजाबी गायक चारपाई पर अपनी मां की गोद में आराम कर रहे हैं. इसकी वीडियो भी उन्होंने खुद बनाया है. इसमें देख सकते हैं कि टी-शर्ट पहने मूसेवाला मां की गोद में लेटकर खुद का वीडियो बना रहे हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर punjabi_industry के पेज पर भी अपलोड किया गया है, जिसे हजारों लाइक व्यूज मिल चुके हैं.
View this post on Instagram
वहीं सिद्धू मूसेवाला की हत्या के संबंध में पुलिस ने बताया कि वो महिंद्रा थार एसयूवी में सफर कर रहे थे. उसी दौरान 10-12 हमलावरों ने गायक और उसके दो दोस्तों पर पॉइंट-ब्लैंक रेंज में 20 से अधिक राउंड फायर किए, जो गंभीर रूप से घायल हो गए. मूसेवाला को सात-आठ गोलियां लगीं. पता चला है कि इस अपराध में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया, क्योंकि उसके कारतूस अपराध स्थल से बरामद किए गए हैं.
बुरी तरह घायल मूसेवाला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मानसा अस्पताल के सिविल सर्जन ने कहा कि मूसेवाला को मृत लाया गया, जबकि दो अन्य को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यह घटना पंजाब पुलिस द्वारा पूर्व विधायकों, दो तख्तों के जत्थेदारों, डेरों के प्रमुखों और पुलिस अधिकारियों सहित 420 से अधिक लोगों की सुरक्षा वापस लेने के आदेश के एक दिन बाद हुई है.
मूसावाला की सुरक्षा करने वाले चार बंदूकधारियों में से दो को नए सरकारी आदेश पर वापस ले लिया गया था. जब वारदात हुई, उस समय मूसेवाला बिना सुरक्षा के थे. वह ऐसे वाहन में यात्रा कर रहे थे, जो बुलेटप्रूफ नहीं था. पुलिस ने बताया कि आम तौर पर वह आने-जाने के लिए बुलेटप्रूफ टोयोटा फॉर्च्यूनर का इस्तेमाल करते थे. पंजाबी रैप गायक के दुनियाभर में लाखों प्रशंसक हैं. वह मूल रूप से मूसा गांव से थे. वह 20 फरवरी का विधानसभा चुनाव मानसा से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में लड़े थे. (एजेंसी इनपुटस्)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Viral की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates