Top Recommended Stories

Snake Ka Video: पहले कोबरा को बिल से निकाला फिर जिंदा ही निगल गया सांप, शिकार का स्टाइल देख हिल जाएंगे | देखिए वीडियो

Snake Ka Video: सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा ये वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Updated: March 27, 2022 1:41 PM IST

By Ikramuddin Saifi

Snake Ka Video

Snake Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया में एक विशालकाय सांप का वीडियो खूब देखा जा रहा है. सांप, जिसने मिनटों में कई फीट लंबे कोबरा (Cobra Fighting Video) का शिकार किया और उसे जिंदा ही निगल गया. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा ये वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Also Read:

बिल में घुसा और मुंह दबोचकर बाहर निकाल लिया कोबरा

वीडियो में देख सकते हैं कि विशालकाय सांप शिकार की तलाश में यहां वहां भटक रहा है कि तभी उसे एक बिल नजर आया. इसमें उसे शिकार होने का सहज ही अंदाजा हो गया. सांप जैसे ही बिल में घुसा, अंदर कई फीट लंबे कोबरा ने हमला कर दिया. शरीर में विशाल होने के चलते कोबरा उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाया और विशालकाय सांप ने मुंह में उसका शरीब दबोच लिया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ होता है शायद ही कभी देखा होगा.

दरअसल शिकार को दबोचने के लिए बाद सांप ने तुरंत उसे गोल-गोल घुमाना शुरू कर दिया, जिससे कोबरा पूरी उसके काबू में आ गया. अगले ही पल वो शिकार को जिंदा बिल से बाहर निकाल लाया और कुछ ही समय में पूरा कोबरा निगल गया. शिकार करने का सांप ये स्टाइल देखने लायक होता है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है. वीडियो इंस्टाग्राम पर snake._.world नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें