
Snake Ka Video: खतरनाक सांप को शख्स ने अपने चुल्लू से यूं पिलाया पानी, नजारा देख दंग हुए लोग- देखें वीडियो
Snake Ka Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने बर्तन में पानी रखा हुआ है. तभी मेज पर रेंगता हुआ सांप आगे बढ़ता है. शख्स उसे उठा लेता है और अपने चुल्लू में पानी भर-भरकर उसे लगातार पिलाता जाता है.

Snake Ka Video: सांप ऐसा जीव होता है, जिससे ज्यादातर लोग डरते ही हैं. पूरी दुनिया में उन लोगो का तादाद बहुत कम होगी जो सांप से बिल्कुल भी नहीं घबराते. सोशल मीडिया के इस दौर में सांप से जुड़े कई वीडियो नियमित अंतराल पर पोस्ट किए जाते हैं. कई वीडियो में तो लोग सांप से खिलवाड़ करते हुए भी देखे गए थे. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो सांपों को भी किसी अन्य पालतू जानवरों की तरह रखते हैं. सांप भी उनसे पूरी दोस्ती निभाते हुए देखे जाते हैं. अब इसी कड़ी में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने एक सांप को अपने हाथों से पानी पिलाता हुआ दिख रहा है और सांप भी उसकी कंपनी को इंज्वॉय कर रहा है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Also Read:
- Mumbai Marathon Video: मुंबई मैराथन में साड़ी पहनकर दौड़ी 80 साल की नानी | Watch Video
- Viral Video Today: पार्टी में उछल-उछलकर डांस कर रहे थे छात्र तभी छत ही टूट गई, हिला देगा आगे का नजारा- देखें वीडियो
- Baaz Ka Video: हिरण को पंजे में दबाकर उड़ान भरने ही वाला था बाज, मगर हो गया तगड़ा खेल- देखें वीडियो
सांप और शख्स की दोस्ती
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने बर्तन में पानी रखा हुआ है. तभी मेज पर रेंगता हुआ सांप आगे बढ़ता है. शख्स उसे उठा लेता है और अपने चुल्लू में पानी भर-भरकर उसे लगातार पिलाता जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. कुछ को तो अपनी आंखों पर यकीन भी नहीं हो रहा है कि सांप इस तरह किसी इंसान के साथ पेश आ सकता है.
यहां देखें वीडियो:
View this post on Instagram
वायरल हुआ सांप का यह वीडियो
सोशल मीडिया पर सांप और इंसान का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को snakes.empire नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया गया है. इस एकाउंट से लगातार सांपों से जुड़े वीडियो पोस्ट किए जाते हैं. वीडियो को देखने के बाद एक यूजर लिखते हैं, ‘और लोग कहते हैं कि सांप ड्रिंक नहीं पीते.’ वीडियो को अभी तर ढाई लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें