Sun Viral Photo: सूरज पर एक जंबो जेट पहुंच गया और इस तस्वीर पर लोग दिल हार बैठे. हो भी क्यों ना, आपने भी शायद ऐसी कोई तस्वीर पहले देखी हो.
एक अच्छी फोटो उसके परफेक्ट टाइमिंग पर निर्भर करती है. फिर तस्वीरें बोलने लगती हैं. ऐसा ही कुछ इस फोटो के साथ भी हुआ है.
ये तस्वीर ऐसी है जिसे देखकर लोग हैरान भी हो रहे हैं कि आखिर ये शॉट इतना परफेक्ट कैसे आ गया. हालांकि कुछ इसे फोटोशॉप भी कह रहे हैं, पर जो भी हो तस्वीर की तारीफ करने वाले भी कम नहीं हैं.
इस फोटो को खींचा है कैलिफोर्निया के एस्ट्रोफोटोग्राफर ने. सूरज के सामने उसने जंबो जेट का परफेक्ट शॉट लिया है.
इस एस्ट्रोफोटोग्राफर का नाम है एंड्रयू मैककार्थी. ऐसा नहीं है कि उन्होंने पहली बार ऐसी कोई तस्वीर ली है. वे पिछले 2 सालों से सूरज की तस्वीरें ले रहे हैं.
मैकार्थी ने पहली बार में ये परफेक्ट शॉट नहीं लिया, बल्कि उन्होंने कई तस्वीरें खीचीं जिसमें ये बिल्कुल परफेक्ट निकली.
ये फोटो वायरल होने पर मैकार्थी ने कहा कि वो फोटोज ले रहे थे, तभी उन्होंने यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट 425 को सूरज के सामने से निकलते हुए देखा और ये शॉट ले लिया.