
Viral Video: महिला को हंस ने सिखाया सबक, बताया मास्क लगाने का सही तरीका
वीडियो में दिखता है कि एक महिला हंस को प्यार कर रही है. उसने काले रंग का गाउन पहना है.

Viral video: पूरी दुनिया में मास्क लगाना अनिवार्य है. कोरोना के इस समय में बिना मास्क लगाए निकलना न केवल असुरक्षित है बल्कि इस पर फाइन भी है. इसके बावजूद भी कई लोग मास्क लगाने की अहमियत को समझते ही नहीं. कुछ तो ऐसे होते हैं जो मास्क केवल नाम भर को लगाते हैं. पूरे समय मास्क को गले में लटकाए दिखते हैं. ऐसी ही एक महिला को हंस ने सबक सिखाया है. जी हां, हंस ने.
Also Read:
- Sanp Aur Mendhak Ka Video: निगलने आए सांप पर उल्टा मेंढक ने ही बोल दिया धावा, फिर जो हुआ जिंदगी में नहीं देखा होगा- देखें वीडियो
- Snake Ka Video: मकड़ी के जाले में बुरी तरह अटक गया सांप, चाहकर भी खुद को छुड़ा ना सका- देखें वीडियो
- Sherni Ka Video: बिना सोचे समझे शेरनी के बाड़े में घुस गया शख्स, मगर जो हुआ जान हलक में आ गई- देखें वीडियो
वीडियो में दिखता है कि एक महिला हंस को प्यार कर रही है. उसने काले रंग का गाउन पहना है. बैकग्राउंड देखकर समझ आता है कि ये किसी बर्ड पार्क का वीडियो है.
महिला जैसे ही हंस को प्यार करने को झुकती है तो हंस आगे आकर उसका गले में लटका मास्क उठाकर चेहरे पर लगा देता है. ये देखते ही वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. लोग इस हंस की समझदारी के कायल हुए जा रहे हैं.
इस वीडियो को ट्विटर पर infchinesehumor नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
Ouch, that swan
देखें पोस्ट-
Ouch, that swan🤣🤣🤣🤣🤣 @YoufeckingIdiot @FunnymanPage @Viral_GIFs pic.twitter.com/lrU0QHEOix
— 見外不怪 (@infchinesehumor) January 13, 2021
इस वीडियो पर अब तक 6.3K views आ चुके हैं. इस पर लोग फनी कमेंट्स कर रहे हैं. रिट्वीट्स करने का सिलसिला जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें