Top Recommended Stories

Viral Video: जिदंगी में कभी देखा है इतना लंबा आदमी ? कार भी खिलौना है इसके सामने | देखें वीडियो

Viral Video: लंबाई में द ग्रेट खली से भी खूब लंबे इस शख्स का वीडियो अभी सोशल मीडिया में जमकर देखा जा रहा है. वीडियो को खूब लाइक्स बटोर रहा है और नेटिजन को भी बहुत पंसद आया है.

Published: April 24, 2022 1:13 PM IST

By Ikramuddin Saifi

Tallest Person

Viral Video: सोशल मीडिया में अभी एक आम आदमी से काफी लंबे शख्स का वीडियो जमकर देखा जा रहा है. इसमें शख्स की लंबाई देखकर कोई भी हैरत में पड़ जाए. चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि खूब लंबा चौड़ा ये शख्स जब कार में बैठता है तो मानो छोटे बच्चों की कार में सवारी करने जा रहा हो. इसमें देख सकते हैं कि शख्स जब कार के करीब पहुंचता है तो इसकी ऊंचाई उसकी कमर तक भी नहीं आती है. अब वो जैसे ही कार के अंदर बैठने की कोशिश करता है तुरंत उसका सिर कार की छत से टकरा गया. फ्रेम में इस बीच उसके पैरों की लंबाई देखने लायक होती है जो कार के दरवाजे से थोड़े ही छोटे हैं.

Also Read:

यहां देखें वीडियो

कौन हैं इतना लंब शख्स

दरअसल वीडियो में नजर आ रहा शख्स पाकिस्तान के दूसरे सबसे लंबे आदमी नसीर सूम्रो हैं. सूम्रो की उम्र करीब 48 साल है और लंबाई है सात फीट दस इंच. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो इतनी उम्र तक जीवित रहने वाले विश्व के सबसे लंबे व्यक्तियों में से एक हैं. हालांकि अब वो बीमार रहने लगे हैं. अभी 22 अप्रैल को उनका एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया, जिसमें वो दो लोगों की मदद से बाजार में टहलते हुए नजर आए.

यहां देखें वीडियो

उल्लेखनी है कि कार में सवारी करते हुए नसीर सूम्रो का वीडियो इंस्टाग्राम पर helicopter_yatra_ नाम के पेज भी अपलोड किया गया है. वीडियो अभी तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसपर लाइक और कमेंट किए हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 24, 2022 1:13 PM IST