Top Recommended Stories

Viral Video: एक रुपये के सिक्कों से खरीद डाली 2.6 लाख की बाइक, गिनने में ही लग गए दस घंटे | देखिए

Viral Video Today: एक युवा ने सालों तक एक-एक रुपये एकट्ठा किए, फिर ड्रीम बाइक खरीदने के लिए शोरूम में पहुंच गया और एक रुपये के 2.6 लाख सिक्के शोरूम के कर्मचारी को पकड़ा दिए.

Published: March 29, 2022 11:46 AM IST

By Ikramuddin Saifi

Tamil Nadu youth Viral Video

Viral Video Today: सोशल मीडिया की दुनिया में अभी तमिलनाडु का एक युवा छाया हुआ है, जिसने अपनी ड्रीम बाइक खरीदने के लिए जो कुछ किया, जानने लायक है. यहां सलेम सिटी के इस युवा ने सालों तक एक-एक रुपये एकट्ठा किए और फिर बाइक खरीदने के लिए शोरूम में पहुंच गया. बताया गया कि युवा बीते शनिवार को शोरूम पहुंचा और एक रुपये के 2.6 लाख सिक्के शोरूम के कर्मचारी को पकड़ा दिए.

तीन साल तक जमा किए एक-एक रुपये के सिक्के

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वी बूबथी ने करीब तीन साल तक एक-एक रुपये के सिक्के जमा किए. फिर इन्हीं सिक्कों को इकट्ठा कर बजाज डोमिनार (Bajaj Dominar) खरीदने के लिए शोरूम में पहुंच गया. भारत एजेंसी के मैनेजर ने बताया कि एक-एक रुपये के सिक्कों को गिनने में शोरूम स्टाफ को करीब दस घंटे लग गए.

You may like to read

यहां देखें वीडियो

बता दें कि बबूथी बीसीए ग्रेजुएट हैं और चार साल पहले खुद का यूट्यूब चैनल शुरू करने से पहले निजी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर थे. करीब तीन साल पहले उन्होंने बाइक खरीदने का सपना देखा मगर तब इसकी कीमत बहुत अधिक थी.

मगर जैसे बूंद-बूंद से घड़ा भरता है, ठीक उसी तरह बबूथी ने अपनी ड्रीम बाइक खरीदने के लिए एक-एक रुपये जोड़ना शुरू कर दिया. अब सालों बाद उन्होंने वही बाइक खरीद डाली जिसे चलाने का कभी सपना देखा था.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Viral की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>