
Taslima Nasreen Surrogacy Controversy: सरोगेसी पर तसलीमा नसरीन के 'रेडीमेड बेबी' ट्वीट पर विवाद, प्रियंका चोपड़ा थीं निशाना!
Taslima Nasreen Surrogacy Controversy: विवादास्पद लेखिका तसलीमा नसरीन की टिप्पणी ऐसे समय में आई जब फिल्म एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Film Actress Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) इसी तकनीक से माता-पिता बने हैं. हालांकि ट्वीट में उन्होंने एक्ट्रेस या उनके पति का जिक्र नहीं किया है.

Taslima Nasreen Surrogacy Controversy: बांग्लादेशी की मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने सरोगेसी के जरिए मां बनने वाली महिलाओं पर टिप्पणी कर एक नई बहस को जन्म दे दिया है. उन्होंने ट्विटर पर अपनी राय देते हुए कहा कि ‘उन माताओं को कैसा महसूस होता है जब वो सरोगेसी के जरिए रेडीमेट बच्चे प्राप्त करती हैं? क्या उनमें बच्चों के लिए वहीं भानवाएं होती हैं जो जन्म देने वाली माताओं में होती है?’ विवादास्पद लेखिका तसलीमा नसरीन की टिप्पणी ऐसे समय में आई जब फिल्म एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Film Actress Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) इसी तकनीक से माता-पिता बने हैं. हालांकि ट्वीट में उन्होंने एक्ट्रेस या उनके पति का जिक्र नहीं किया है.
Also Read:
सरोगेसी पर क्या कुछ बोलीं तसलीमा नसरीन
तसलीमा नसरीन कहा कि गरीब महिलाएं होने की वजह से सरोगेसी संभव है. अमीर लोग अपने स्वार्थ के लिए हमेशा समाज में गरीबी चाहते हैं. अगर आपको बच्चे पालने की बहुत ज्यादा जरुरत है तो बेघर बच्चों को गोद लें. बच्चों को आपके गुण विरासत में मिलने चाहिए. लेखिका एक अन्य ट्वीट में कहती हैं- मैं तब तक सरोगेसी को स्वीकार नहीं करुंगी जब तक अमीर महिलाएं खुद सरोगेट मां नहीं बन जातीं. मैं बुर्का तब तक नहीं स्वीकार करुंगी जब तक पुरुष इसे प्यार से नहीं पहेनेंगे. मैं वेश्यावृत्ति तब तक स्वीकार नहीं करुंगी जब तक पुरुष इसमें नहीं आते और महिला ग्राहकों का इंतजार नहीं करते.’ तसलीना आगे कहती हैं कि अन्यथा सरोगेसी, बुर्का और वेश्यावृत्ति सिर्फ महिलाओं और गरीबों का शोषण है.
सरोगेसी पर टिप्पणी का प्रियंका चोपड़ा से नहीं संबंध
तसलीमा नसरीन के ट्वीट ऐसे समय में आए हैं जब हाल में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इसी तकनीक से माता-पिता बने हैं. सोशल मीडिया में चर्चा है कि लेखिका ने इसी संबंध में अपनी राय दी है. हालांकि आज रविवार को एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि सरोगेसी पर उनके ट्वीट्स उनकी अलग-अलग राय के बारे में हैं. इसका प्रियंका-निक से कोई मतलब नहीं है. उन्हें ये कपल खूब पसंद है.
सरोगेसी से माता-पिता बने प्रियंका और निक
मालूम हो कि सेरोगेसी से प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बने हैं. प्रियंका चोपड़ा ने शुक्रवार/शनिवार मध्यरात्रि को इसकी घोषणा का सबको चौंका दिया. इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने कहा, ‘हमें यह पुष्टि करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने सरोगेट के माध्यम से एक बच्चे का स्वागत किया है.’ उन्होंने कहा, ‘हम सम्मानपूर्वक इस विशेष समय के दौरान गोपनीयता की मांग करते हैं क्योंकि हम अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें