
Tendue Ka Video: अपनी ही पूंछ को शिकार समझ बैठा तेंदुआ, फिर जो हुआ सोच-सोचकर हंसेंगे- देखें वीडियो
Tendue Ka Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह तेंदुआ शिकार के चक्कर में अपनी ही पूंछ को दबोच लेता है. जो हुआ आज हंसी नहीं रुकेगी.

Tendue Ka Video: सोशल मीडिया पर वाइल्ड एनिमल से जुड़े अलग-अलग वीडियो खूब देखने को मिलते हैं. कभी दो खूंखार जानवरों की भिड़ंत देखने को मिलती है तो कभी दो जानवर एक दूसरे पर प्यार बरसाते भी नजर आते हैं. कुछ नजारे ऐसे भी होते हैं जिसमें जानवरों की मासूमियत पर हंसी छूट जाती है. इसी तरह का एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो एक तेंदुए से जुड़ा है. इसमें आप देखेंगे कि नदी में पानी पीने गए तेंदुए के साथ अजीब घटना घट जाती है. दरअसल, वो अपनी ही पूंछ को शिकार समझ बैठता है.
Also Read:
- Bandar Ka Video: बंदर को मालिक ने दी ऐसी सजा हिल गया बेचारा, धुलवाए इतने बर्तन नानी याद आ गई- देखें वीडियो
- Chachaji Ka Dance: हाहाकारी डांस के लिए स्टेज पर कूद गए चाचाजी, सिर पर बर्तन और झाड़ू बांधकर इंटरनेट हिला दिया- देखें वीडियो
- Viral Video Today: नदी में ले जाकर पति का भूत उतारने लगी पत्नी, ऐसी हालत कर दी हिल जाएंगे- देखें वीडियो
तेंदुए ने दबोच ली अपनी ही पूंछ
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह एक तेंदुआ नदी में घुस जाता है और उसमें बैठ जाता है. थोड़ी देर बाद उसे कुछ आभास होता है जैसे शिकार उसके बगल में ही है. वो तुरंत उसे जकड़ लेता है. लेकिन कुछ पल बाद पता चलता है कि तेंदुए ने जिस चीज को दबोचा हुआ है वो उसकी पूंछ ही निकलती है. वो उसे पकड़-पकड़े पानी के बाहर आ जाता है.
यहां देखिए वीडियो
View this post on Instagram
तेंदुए की इस हरकत पर सबकी हंसी छूट रही है. जंगल से जुड़े इस वीडियो को waowafrica नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. हजारों की तादाद में व्यूज और लाइक्स वीडियो पर आ चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें