Top Recommended Stories

Tendue Ka Video: अपनी ही पूंछ को शिकार समझ बैठा तेंदुआ, फिर जो हुआ सोच-सोचकर हंसेंगे- देखें वीडियो

Tendue Ka Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह तेंदुआ शिकार के चक्कर में अपनी ही पूंछ को दबोच लेता है. जो हुआ आज हंसी नहीं रुकेगी.

Published: February 10, 2023 4:11 PM IST

By Nandan Singh

Tendue Ka Video

Tendue Ka Video: सोशल मीडिया पर वाइल्ड एनिमल से जुड़े अलग-अलग वीडियो खूब देखने को मिलते हैं. कभी दो खूंखार जानवरों की भिड़ंत देखने को मिलती है तो कभी दो जानवर एक दूसरे पर प्यार बरसाते भी नजर आते हैं. कुछ नजारे ऐसे भी होते हैं जिसमें जानवरों की मासूमियत पर हंसी छूट जाती है. इसी तरह का एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो एक तेंदुए से जुड़ा है. इसमें आप देखेंगे कि नदी में पानी पीने गए तेंदुए के साथ अजीब घटना घट जाती है. दरअसल, वो अपनी ही पूंछ को शिकार समझ बैठता है.

Also Read:

तेंदुए ने दबोच ली अपनी ही पूंछ

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह एक तेंदुआ नदी में घुस जाता है और उसमें बैठ जाता है. थोड़ी देर बाद उसे कुछ आभास होता है जैसे शिकार उसके बगल में ही है. वो तुरंत उसे जकड़ लेता है. लेकिन कुछ पल बाद पता चलता है कि तेंदुए ने जिस चीज को दबोचा हुआ है वो उसकी पूंछ ही निकलती है. वो उसे पकड़-पकड़े पानी के बाहर आ जाता है.

यहां देखिए वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Waow Africa (@waowafrica)

तेंदुए की इस हरकत पर सबकी हंसी छूट रही है. जंगल से जुड़े इस वीडियो को waowafrica नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. हजारों की तादाद में व्यूज और लाइक्स वीडियो पर आ चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें वायरल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 10, 2023 4:11 PM IST