Shocking! अचानक तेज रफ्तार गाड़ी से टकरा गया तेंदुआ, मौके पर ही मौत हो गई
Shocking! पुलिस के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब तेंदुआ सड़क पार कर रहा था. घटना अनागोडू के पास हुई.

Shocking! कर्नाटक के दावणगेरे जिले में बुधवार को एक सड़क हादसे में एक तेंदुए की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब तेंदुआ सड़क पार कर रहा था. घटना अनागोडू के पास हुई. हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन से तेंदुआ टकरा गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. दावणगेरे ग्रामीण पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है.
Also Read:
- Aunty Ka Dance: समूचे ग्रुप पर भारी पड़ गया आंटी का डांस, एक दो स्टेप्स ने तो इंटरनेट पर धर्राटे काट दिए- देखें वीडियो
- Bride Groom Video: दूल्हे के इस कदम ने जीत लिया दुल्हन के घरवालों का दिल, अंदाज देख मेहमान भी इंप्रेस हो गए- देखें वीडियो
- Sher Aur Hippo Ki Ladai: तीन शेरों से अकेला ही भिड़ गया हिप्पो, नदी से खदेड़कर ही दम लिया- देखें वीडियो
तेंदुए से भयमीत थे ग्रामीण
स्थानीय लोग तेंदुए से खतरे की शिकायत अधिकारियों से कर रहे थे. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मारा गया तेंदुआ अनागोडु के आसपास के रिहायशी इलाके में भटक गया था और लोगों को परेशान कर रहा था.
मामले की जांच शुरू
तेंदुए ने कुत्तों और मवेशियों को अपना निशाना बनाया था. वन विभाग के अधिकारियों ने मौके का दौरा किया और जांच शुरू कर दी है. (इनपुट्स एजेंसी)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें