
राजस्थान: धौलपुर में एटीएम मशीन को डेढ़ घंटे तक कटर से काटता रहा चोर, फिर जो हुआ होश उड़ जाएंगे
राजस्थान के धौलपुर में एक चोर पूरे एटीएम मशीन को ही उड़ाने की फिराक में था. उसने इसके लिए भरपूर कोशिश भी की, लेकिन अंत में जो नतीजा निकला यकीन नहीं कर पाएंगे.

राजस्थान के धौलपुर से एटीएम मशीन की चोरी से जुड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक बदमाश ने कटर से करीब डेढ़ घंटे तक एटीएम मशीन को काटने का प्रयास किया लेकिन अंत में उसे निराशा ही हाथ लगी. बताया जा रहा है कि एटीएम मशीन में 20 लाख रुपये की नगदी रखी हुई थी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाश की तलाश भी शुरू कर दी है. मामला धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के सैंपऊ कस्बे के भरतपुर मार्ग स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का है.
Also Read:
- Viral Video Today: पत्रकार ने पूछा न्यूटन के कितने नियम हैं? छात्र के जवाब ने इंटरनेट हिला दिया- देखें वीडियो
- Bride Groom Video: जयमाला में रोमांटिक हो रहा था दूल्हा तभी हो गया खेल, दुल्हन के सामने खुल गई सारी पोल- देखें वीडियो
- Viral Video: मेट्रो के अंदर ही आ गई दूसरी ट्रेन, हिला ना दे आगे का नजारा तो कहना | देखें ये वीडियो
डेढ़ घंटे तक काटता रहा एटीएम मशीन
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 11:54 मिनट पर एक बदमाश जिसकी पीठ पर बैग लटका हुआ था. वो कस्बे के भरतपुर मार्ग स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के पास पहुंच गया. एटीएम के पास पहुंचकर पहले फ्रंट लाइट को ऑफ किया. फिर बैंक के बगल से कटर मशीन के केबल कनेक्शन लेकर एटीएम रूम के ताले को कटर से काट दिया. बदमाश 6 सेकंड के अंतर्गत फुर्ती से एटीएम के अंदर घुस गया. इसके बाद अंदर घुसकर शटर को बंद कर दिया. करीब डेढ़ घंटे तक एटीएम रूम में कटर मशीन से काटकर जिद्दोजहद करता रहा. लेकिन बदमाश को कामयाबी नहीं मिल सकी.
घटना से मचा हड़कंप
इस दौरान दो मर्तबा पुलिस की गस्त गाड़ी भी निकल गई. बदमाश को सफलता नहीं मिलने पर रात 1:36 मिनट पर एटीएम से बाहर निकल गया. इसके बाद नहर के रास्ते से फरार हो गया. उपभोक्ता जैसे ही एटीएम से पैसे निकालने गए वो भौचेक्के रह गए. एटीएम मशीन पूरी तरह से टूटी हुई थी. घटना की सूचना बैंक प्रबंधन को दी गई. मौके पर पहुंचे बैंक के अधिकारियों ने जायजा लेकर घटना की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर मामले की जांच में शुरू कर दी है. गनीमत यह रही कि एटीएम मशीन के अंदर रखा कैश पूरी तरह से सुरक्षित था. फिलहाल घटना से कस्बे में हड़कंप का माहौल है.
आज के वायरल वीडियो:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राजस्थान समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें